Telangana Vidhan Sabha Chunav Voting: तेलंगाना में मतदाताओं की बारी है. बीआरएस (BRS), बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. कर्नाटक के बाद दक्षिण भारत के इस राज्य में बीजेपी की नजर है. बीआरएस और कांग्रेस (Congress) के बीच में मुख्य मुकाबला हर बार से रहा है, लेकिन बीजेपी भी पूरी ताकत के साथ जमीन पर उतरी है. ओवैसी ने भी इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान जमकर बयानबाजी की.
Trending Photos
Telangana Chunav 2023 Voting: तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए इस मतदान में 3.1 करोड़ मतदाता, 2290 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों की नजर उन सीटों पर भी है जो हॉट सीट हैं. जैसे सीएम केसीआर दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. कैबिनेट मंत्री जिन सीटों से उम्मीदवार हैं. वहां पर सभी की निगाहें लगी हैं. मतगणना 3 दिसंबर को होगी. अब BRS, BJP और कांग्रेस तीनों दलों के नेता इस बार राज्य में अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.