मजे-मजे में परिवार के 3 सदस्यों ने लॉटरी के टिकट खरीद लिए, तीनों की किस्मत चमकी
Advertisement
trendingNow11824693

मजे-मजे में परिवार के 3 सदस्यों ने लॉटरी के टिकट खरीद लिए, तीनों की किस्मत चमकी

Lottery: वैसे भी लॉटरी के बारे में कहा जाता है कि किस्मत मेहरबान रहती है तो वह दरवाजा भी नहीं खटखटाती है सीधे घर में प्रवेश कर जाती है. कई बार लोगों को लॉटरी के पैसे ऐसे ही मिलते हैं. 

मजे-मजे में परिवार के 3 सदस्यों ने लॉटरी के टिकट खरीद लिए, तीनों की किस्मत चमकी

Jackpot: कुछ समय पहले लॉटरी जीतने का एक ऐसा मामला सामने आया था जब एक ट्रक ड्राइवर ने एक झटके में दो करोड़ रुपए की लॉटरी जीत ली थी. इसी कड़ी में अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है जब अमेरिका के एक परिवार के तीन सदस्यों ने मजे मजे में तीन लॉटरी के टिकट खरीद लिए और तीनों टिकट पर जैकपॉट खुल गया है. हालांकि यह मामला कुछ पुराना है जो चर्चा में सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गेम में परिवार के तीन सदस्यों के हाथ जैकपॉट लगा है. वे सब अमेरिका के मैरीलैंड के रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार के तीन लोग कहीं से लौट रहे थे और अचानक उन्होंने लॉटरी के टिकट रास्ते में ही खरीद लिए. जब इन टिकट का परिणाम सामने आया तो तीनों की किस्मत चमक गई और हैरानी की बात यह है कि तीनों सदस्यों के लॉटरी टिकट पर जैकपॉट निकल आया. बताया गया है कि तीनों को इस लॉटरी के जरिए 41-41 लाख का इनाम मिला है.

तीनों सपने में भी नहीं सोच रहे थे कि एक साथ तीनों का टिकट पैसे जीत लेगा लेकिन ऐसा ही हुआ. हालांकि यह जरूर बताया गया है कि इनमें से एक सदस्य पहले भी लॉटरी के टिकट खरीद चुका है लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इस बार भी उसने टिकट खरीदा लेकिन घर के अन्य दो सदस्यों के साथ टिकट खरीदा और तीनों की किस्मत चमक गई.

मालूम हो कि अमेरिका में ही एक ट्रक ड्राइवर ने लॉटरी जीती थी. इस ड्राइवर के ट्रक का ओडोमीटर टूटा हुआ था. इसी टूटे हुए ओडोमीटर पर एक नंबर लगा हुआ था. इसी नंबर का उसने टिकट खरीद लिया. जब लॉटरी का परिणाम सामने आया तो ड्राइवर के होश उड़ गए. 

Trending news