शादी में मेहमानों को मिला जबरदस्त सरप्राइज, दुल्हन को देखा तो पता चला दूल्हे की बहन है!
Advertisement
trendingNow11805992

शादी में मेहमानों को मिला जबरदस्त सरप्राइज, दुल्हन को देखा तो पता चला दूल्हे की बहन है!

Bro-Sis: यह बड़ा ही रोचक मामला था जिसमें रिश्ते में लगने वाले भाई-बहन भी आपस में शादी के बंधन में बंध गए. फिनलैंड का यह मामला काफी चर्चा में रहा.

शादी में मेहमानों को मिला जबरदस्त सरप्राइज, दुल्हन को देखा तो पता चला दूल्हे की बहन है!

Wedding Of Sister-Brother: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी कहानी वायरल हुई जिसमें एक भाई-बहन की शादी हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला कुछ पुराना है जो चर्चा में आया है. हुआ यह कि ये दोनों सौतेले भाई बहन हैं. खास बात यह है कि जब लड़के की मां और लड़की के पिता ने कुछ समय पहले आपस में शादी की तो उसके पहले से ही यह दोनों एक दूसरे को जानते थे और दोनों रिलेशन में थे.

बताया गया कि फिनलैंड के रहने वाले इस कपल ने अपने बारे में माता-पिता को बताया. लड़के की मां की एक जन्मदिन पार्टी में दोनों की मुलाकत हुई थी. उस समय इनके माता पिता भी एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इसके बाद जब माता पिता ने शादी की तो इन दोनों ने भी अपनी शादी के लिए उन्हें मना लिया. उन दोनों को कोई खास दिक्कत नहीं हुई और तुरंत हां कह दिया. इसके बाद रिश्तेदारों को बुलाया गया.

शादी के दिन जब सभी रिश्तेदार आ गए तब जाकर उनको पूरी बात पता चली. हालांकि लड़का और लड़की पहले से ही कपल थे, बाद में सौतेले भाई बहन बने थे. फिलहाल दोनों ने शादी कर ली है.

उधर रिश्तेदारों ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. हालांकि दोनों कपल और शानदार जीवन जी रहे हैं और खुश हैं. जानकारी के मुताबिक उनके माता पिता ने कहा कि यह अच्छा है कि दोनों एक साथ रहें क्योंकि दोनों लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं.

Trending news