क्या आपने दांतों की सफाई के लिए चुना है सही टूथब्रश? ये टिप्स आपके आएंगे काम
topStories1hindi1561562

क्या आपने दांतों की सफाई के लिए चुना है सही टूथब्रश? ये टिप्स आपके आएंगे काम

Oral Health: डॉक्टरों के मुताबिक अगर आपके दांतों का रंग सफेद है, मसुड़े गुलाबी और हेल्दी दिखते हैं, सांस में बदबू नहीं आती है और ठंडा-गर्म खाने पर झनझनाहट नहीं होती तो आपकी ओरल हेल्थ अच्छी मानी जा सकती है.

क्या आपने दांतों की सफाई के लिए चुना है सही टूथब्रश? ये टिप्स आपके आएंगे काम

How To Clean Teeths:  कई बीमारियों से बचाने के लिए दांतो को साफ रखना बेहद जरुरी है यह जरुरी नहीं की जिस टूथब्रश का हम इस्तेमाल दांत साफ करने के लिए करते हैं वो साफ ही हो. डॉक्टरों का मानना है की ओरल हेल्थ में खराबी के कारण दिल की बीमारी, फेफड़ों की बीमारी और कई अन्य हेल्थ प्रॉब्लम्स पैदा हो सकती हैं. इसलिए मुंह की सही देखभाल बहुत जरुरी है.


लाइव टीवी

Trending news