DIY Face Mask: घर पर इन 3 चीजों की से तैयार करें ये HD ग्लो मास्क, चेेहरा बनेगा बेदाग और चमकदार
Advertisement
trendingNow11759421

DIY Face Mask: घर पर इन 3 चीजों की से तैयार करें ये HD ग्लो मास्क, चेेहरा बनेगा बेदाग और चमकदार

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए HD ग्लो फेस मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. ड्रमस्टिक में कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जोकि आपकी स्किन को ढेरों लाभ प्रदान करते हैं. वहीं कॉफी आपकी स्किन के दाग-धब्बों, झाइयों और डार्क सर्कल्स को हटाने में मदद करता है. 

DIY Face Mask: घर पर इन 3 चीजों की से तैयार करें ये HD ग्लो मास्क, चेेहरा बनेगा बेदाग और चमकदार

How to make HD Glow Face Mask: हर किसी की खूबसूरत और निखरी स्किन पाने की होती है. इसके लिए आप बाजार के न जाने कितने प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये सारे प्रोडक्ट्स बेहद महंगे और केमिकल से भरपूर होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए HD ग्लो फेस मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस HD ग्लो फेस मास्क को चीनी, मोरिंगा और कॉफी की मदद से तैयार किया जाता है. मोरिंगा को सहजन और ड्रमस्टिक के नाम से भी जाना जाता है. ड्रमस्टिक में कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जोकि आपकी स्किन को ढेरों लाभ प्रदान करते हैं. वहीं कॉफी एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है जोकि आपकी स्किन के दाग-धब्बों, झाइयों और डार्क सर्कल्स को हटाने में मदद करता है. वहीं चीनी एक बेहतरीन स्क्रब का काम करती है, तो चलिए जानते हैं (How to make HD Glow Face Mask) HD ग्लो फेस मास्क कैसे बनाएं......

HD ग्लो फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री-
चीनी 1 चम्मच
मोरिंगा पाउडर आधा चम्मच
कॉफी 1 चम्मच
गुलाबजल या पानी आवश्यकतानुसार

HD ग्लो फेस मास्क कैसे बनाएं? (How to make HD Glow Face Mask) 
HD ग्लो फेस मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें.
फिर आप इसमें 1 चम्मच चीना, आधा चम्मच मोरिंगा पाउडर और 1 चम्मच कॉफी डालें.
इसके बाद आप इसमें आवश्यकतानुसार पानी या गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें.
अब आपका HD ग्लो फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

HD ग्लो फेस मास्क को कैसे इस्तेमाल करें? (How to Apply HD Glow Face Mask) 
HD ग्लो फेस मास्क को लगाने से पहले आप अपने फेस को धोकर पोंछ लें.
फिर आप अपने पूरे फेस पर तैयार मास्क को अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इसको कम से कम 10-15 मिनट तक लगाकर सुखाएं.
फिर आप साधारण पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें. 
इस फेस मास्क के लगातार इस्तेमाल से आपको कोमल, निखरी और मुलायम त्वचा प्राप्त होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news