Blackheads Solution: नाक से जिद्दी Blackheads को दूर कर देगा ये उपाय, Kiara Advani जैसी चमक उठेगी स्किन
Advertisement
trendingNow11573009

Blackheads Solution: नाक से जिद्दी Blackheads को दूर कर देगा ये उपाय, Kiara Advani जैसी चमक उठेगी स्किन

Skin Care Tips: ऐसे में आज हम आपके लिए आटा फेस पैक लेकर आए हैं. इससे आपके चेहरे की दबी हुई रंगत को भी सुधारने में मदद मिलती है जिससे आपको नेचुरल ग्लो प्राप्त होता है.

Blackheads Solution: नाक से जिद्दी Blackheads को दूर कर देगा ये उपाय, Kiara Advani जैसी चमक उठेगी स्किन

How To Make Wheat Flour Face Pack: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन क्लेयर और ग्लोइंग नजर आए. लेकिन आज के समय की लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण के चलते चेहरे पर ब्लैकहेड्स (Blackheads) की समस्या पैदा हो जाती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं जोकि केमिलकल से भरपूर होने के सा-साथ बहुत खर्चीला भी होता है.

गेंहू के आटे में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी सेहत के साथ-साथ स्किन को भी ढेरों लाभ प्रदान करता है. चेहरे पर आटे के उपयोग से आपकी डेड स्किन आसानी से रिमूव हो जाती है. ऐसे में आज हम आपके लिए आटा फेस पैक लेकर आए हैं. इससे आपके चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स (Blackheads) को हटाने में मदद मिलती है. इसके साथ आटा फेस मास्क की मदद से आपकी दबी हुई रंगत को भी सुधारने में मदद मिलती है जिससे आपको नेचुरल ग्लो प्राप्त होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Flour Face Mask) आटा फेस मास्क बनाने की विधि.....

आटा फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री- (ataa face pack)

आटा 2 चम्मच
दही 1 चम्मच
शहद 1 चम्मच
हल्दी आधा छोटा चम्मच
चीनी का बुरादा डेढ़ चम्मच

आटा फेस पैक कैसे बनाएं? (How To Make Wheat Flour Face Pack)

आटा फेस पैक बनाने के लिए आप एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 2 चम्मच आटा, दही 1 चम्मच और शहद 1 चम्मच डालें.
इसके साथ ही आप इसमें हल्दी आधा छोटा चम्मच और चीनी का बुरादा डेढ़ चम्मच डालें. 
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका ब्लैक हेड्स (blackheads) रिमूवल आटा फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है.

आटा फेस पैक कैसे अप्लाई करें? (How To Apply Wheat Flour Face Pack) 

आटा फेस पैक को लगाने से पहले आप चेहरे को धोकर साफ कर लें.
फिर आप तैयार फेस पैक को क हेड्स (blackheads) वाली जगह पर लगाकर रब करें.
इसके बाद आप इसको फेस पर करीब 10 मिनट तक लगा छोड़ दें.
फिर आप इसको साधारण पानी से धोकर साफ कर लें.
इससे आपके चेहरे पर मौजूद गंदगी आसानी से साफ हो जाती है.
इसके साथ ही इससे स्किन पोर्स (skin pores) भी अच्छी तरह से हील हो जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news