नई दिल्‍ली : अमेरिका के टेक्‍सास प्रांत में शनिवार को फिर गोलीबारी की गई है. यहां के अल पासो स्थित एक शॉपिंग मॉल में 21 साल के शूटर ने रायफल से गोलीबारी की है. इसमें 20 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 26 अन्‍य लोग घायल हुए हैं. गोलीबारी के बाद 21 साल के शूटर ने पुलिस के सामने आत्‍मसमर्पण कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीन संदिग्‍धों को भी हिरासत में लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें LIVE TV


टेक्‍सास में हुई गोलीबारी पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.



उन्‍होंने लिखा है कि टेक्‍सास के अल पासो में खतरनाक गोलीबारी हुई है. रिपोर्ट काफी खराब हैं. कई लोगों की मौत हुई है. हम प्रांतीय और स्‍थानीय प्रशासन के साथ काम कर रहे हैं. घटना के संबंध में गवर्नर से भी बात की है. भगवान आप सबके साथ है. बता दें कि इससे पहले कैलिफोर्निया में 28 जुलाई को भी ऐसी ही गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें 4 लोग मारे गए थे, जबकि 15 लोग घायल हुए थे.