बीजिंग : उत्तर-पश्चिम चीन में कोयले की एक खदान की छत गिरने से 21 खनिकों की मौत हो गई. सरकारी समाचार समिति ‘शिन्हुआ’ की एक खबर के अनुसार दुर्घटना शनिवार दोपहर शान्शी प्रांत स्थित लिजियागौ कोयला खदान में हुई. दुर्घटना के वक्त कुल 87 लोग खदान में काम कर रहे थे.


फाइल फोटो

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआती रिपोर्ट में 19 लोगों के मारे जाने और 66 कर्मचारियों को हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की खबर थी. बचावकर्मियों ने अंदर फंसे दो खनिकों के भी शव बरामद कर लिए हैं.


यह खदान ‘बैजी माइनिंग’ के स्वामित्व वाली है तथा दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. कोयला खदान में होने वाले हादसों में मृतकों की संख्या में हालांकि कमी आई है लेकिन चीन में खदान हादसे आम हैं. चीन विश्व का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक देश है.