Bangladesh: शीतलाख्या नदी में मालवाहक जहाज ने यात्री जहाज को मारी टक्कर, 26 की मौत
Advertisement
trendingNow1878841

Bangladesh: शीतलाख्या नदी में मालवाहक जहाज ने यात्री जहाज को मारी टक्कर, 26 की मौत

मुंशीगंज स्थित शीतलाख्या नदी में सैयदपुर कोयला घाट के पास यात्री जहाज ‘एमएल सबीत अल हसन’ मालवाहक जहाज ‘एसकेएल-3’ से टक्कर होने के बाद डूब गया. पुलिस और चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद मालवाहक जहाज वहां से फरार हो गया. 

सांकेतिक तस्वीर साभार: (रॉयटर्स)

ढाका: बांग्लादेश की शीतलाख्या नदी (Sheetlakhya River) में 100 से अधिक लोगों को लेकर जा रहे एक छोटे यात्री जहाज के मालवाहक जहाज से टकरा जाने के कारण कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. घटना रविवार शाम नारायणगंज जिले में हुई जो राजधानी ढाका (Dhaka) से करीब 16 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है. ‘ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार रविवार को 5 शव बरामद हुए थे. वहीं सोमवार को नौसेना (Navy), तटरक्षक (Coast Guard), दमकल सेवा (Fire brigade) तथा पुलिस ने कुल 21 शव बरामद किए.

  1. बांग्लादेश में शीतलाख्या नदी पर हादसा
  2. कार्गो शिप ने मारी पैसेंजर शिप को टक्कर
  3. हादसे के बाद अब तक 26 शव बरामद

टक्कर मारकर फरार हुआ मालवाहक जहाज का कप्तान

खबरों के मुताबिक मुंशीगंज स्थित शीतलाख्या नदी में सैयदपुर कोयला घाट के पास यात्री जहाज ‘एमएल सबीत अल हसन’ मालवाहक जहाज ‘एसकेएल-3’ से टक्कर होने के बाद डूब गया. पुलिस और चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद मालवाहक जहाज वहां से फरार हो गया. नारायणगंज कमिश्नर मुस्तैन बिला ने बताया कि घटना की जांच के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें- Coronavirus से निपटने के लिए ब्रिटेन की नई रणनीति, सभी अडल्ट की फ्री जांच की सुविधा का ऐलान

अंतिम सरकार के लिए प्रशासनिक मदद

स्थानीय मीडिया के मुताबिक जिला प्रशासन, मृतकों के परिजनों को शवों के अंतिम संस्कार के लिए 25-25 हजार टका मुआवजे के रूप में देगा. खबर के अनुसार बांग्लादेश के अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण ने भी घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है.

जिनको आता था तैरना उनकी बच गई जान!

तटीय पुलिस प्रभारी दीपक चंद्र साहा ने पुष्टि की कि 50-60 लोग तैरकर नदी के तट पर आ गए जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नारायणगंज जिले के दमकल सेवा एवं नागरिक रक्षा उपनिदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन ने बताया कि आंधी के कारण उन्हें राहत और बचाव कार्य शुरू करने में देरी हुई. बचाव कार्य अब भी जारी है.

ये भी पढ़ें- इजरायल के बारे में जान कर रह जाएंगे हैरान, 72 सालों में यहूदियों ने बनाई अलग पहचान

(इनपुट भाषा से)

LIVE TV
 

Trending news