बातानेस के गवर्नर मारिलो केको ने स्थानीय मीडिया को बताया कि भोर में आए 5.4 तीव्रता के पहले भूकंप में पांच लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.
Trending Photos
मनीला: फिलीपींस के मुख्य लुजोन द्वीप के उत्तर में स्थित बातानेस के द्वीपसमूह में शनिवार को आए दो भूकंपों में करीब पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए. एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बातानेस के गवर्नर मारिलो केको ने स्थानीय मीडिया को बताया कि भोर में आए 5.4 तीव्रता के पहले भूकंप में पांच लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि भूकंप से एक ऐतिहासिक चर्च और अन्य घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. स्थानीय समयानुसार पहला भूकंप सुबह 4:16 बजे इतबायत शहर से लगभग 12 किमी उत्तर पूर्व में 12 किमी की गहराई में आया था.
वहीं 6.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 7:38 बजे आया.
फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोलकानोलॉजी और सीस्मोलॉजी ने कहा कि इतबायत के उत्तर-पश्चिम में लगभग 19 किमी की दूरी पर 43 किमी की गहराई में दूसरा भूकंप आया.