Trending Photos
काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं और लोग हर हाल में देश से बाहर निकलना चाहते हैं. इसके लिए ज्यादातर लोग काबुल एयरपोर्ट पर जमा हुए हैं, लेकिन इस बीच अमेरिका ने बड़े खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है और अपने नागरिकों से काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने की सलाह दी है.
अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद आतंकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) के फिर उभरने का खतरा मंडराने लगा है. आशंका जताई जाने लगी है कि अलकायदा एक बार फिर तालिबान के शह का फायदा उठाएगा और अफगानिस्तान (Afghanistan) में अपने पांव पसार सकता है.
पेंटागन ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में आतंकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) अभी भी मौजूद है और आने वाले समय में अफगानिस्तान अन्य आतंकी गुटों का भी शरणगाह बन सकता है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काबुल में आतंकी संगठन आईएसआईएसके (ISISK) के हमले को लेकर आशंका जताई है.
ऑस्ट्रेलिया के विदेश विभाग ने भी अफगानिस्तान में रह रहे अपने निवासियों से कहा गया कि अगर आप काबुल एयरपोर्ट के आस-पास हैं, तो किसी सुरक्षित स्थान पर मूव कर जाएं. वहीं, ब्रिटेन ने भी नागरिकों से कहा है कि वह किसी भी तरह अफगानिस्तान छोड़ दें.
बता दें काबुल एयरपोर्ट पर पहले भी हालात बिगड़ चुके हैं, कई बार गोलीबारी हुई है और कुछ लोगों की जान भी गई है. अब जब 31 अगस्त नजदीक है, तो लोगों का काबुल एयरपोर्ट पर आना बढ़ गया है. हजारों की संख्या में लोग लगातार एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं और देश छोड़ने की कोशिश में हैं.
लाइव टीवी