खुलेआम मौत की सजा देने को लेकर तालिबान ने बदला अपना स्‍टाइल, जारी किया नया फरमान
Advertisement

खुलेआम मौत की सजा देने को लेकर तालिबान ने बदला अपना स्‍टाइल, जारी किया नया फरमान

अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज तालिबान (Taliban) ने सरेआम दी जाने सजाओं के तरीके में बदलाव किया है. उसने इस संबंध में नया आदेश जारी किया है. 

फाइल फोटो (साभार रॉयटर्स)

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज तालिबान (Taliban) ने देश के सभी अधिकारियों को दोषियों को खुले में मौत की सजा देने से बचने का आदेश दिया है. तालिबान (Taliban) ने कहा कि जब तक टॉप कोर्ट ऐसा करने का ऑर्डर न दे, तब तक लोकल अधिकारी अपराधियों को खुले में सजा देने से परहेज करें.

  1. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही सार्वजनिक सजा
  2. कईयों को सरेआम दी जा चुकी है फांसी
  3. दुनिया के दबाव के आगे झुका तालिबान?

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही सार्वजनिक सजा

सहयोगी वेबसाइड Wion के मुताबिक तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने कहा कि मंत्रिमंडल ने दोषियों की सजा पर अहम फैसला लिया है. अब जब तक सुप्रीम कोर्ट की ओर दोषी को सार्वजनिक रूप से सजा दिए जाने का आदेश न हो, तब तक स्थानीय अधिकारी किसी को भी सार्वजनिक रूप से सजा नहीं देंगे. 

जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने कहा कि अब अगर किसी दोषी को सजा दी जाएगी तो लोगों को उसके अपराध के बारे में भी बताया जाएगा. जिससे बाकी लोग उस तरह की गलती करने की कोशिश न कर सकें.

कईयों को सरेआम दी जा चुकी है फांसी

इससे पहले अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर कब्जा जमाते ही तालिबान ने लोगों में खौफ भरने के लिए कईयों को पकड़कर सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दिया था. मारे गए लोगों के परिवारों को यह भी नहीं बताया गया था कि उनकी हत्या क्यों की गई. तालिबान के इस वहशियाना तरीकों पर दुनिया के तमाम देश चिंता और आपत्ति जताते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अपने 'दोस्त' तालिबान की धमकी से ही डरा पाकिस्तान, उठाया ये कदम

दुनिया के दबाव के आगे झुका तालिबान?

हालांकि तालिबान (Taliban) पर अब तक इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया है. संगठन के सह-संस्थापक मुल्ला नुरूद्दीन तुराबी ने कहा कि हर कोई लोगों से भरे स्टेडियम में दोषियों को सजा देने की आलोचना करता है. लेकिन हमने कभी नहीं कहा कि दूसरे देशों में क्या कानून हैं और वहां कैसे सजा दी जाती है. हालांकि अब हालिया फैसले से उसके व्यवहार में कुछ बदलाव आने के संकेत मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि वैश्विक मान्यता पाने के लिए उसने सरेआम सजा देने के फैसले में बदलाव किया है.

LIVE TV

Trending news