Trending Photos
काबुल: अमेरिका ने काबुल (Kabul) में संदिग्ध ISIS-K आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक (Kabul Airstrike) को अंजाम दिया है. इस हमले को पहले आतंकी हमला समझा जा रहा था लेकिन रूसी मीडिया के हवाले से दावा किया जा रहा है कि काबुल के हवाई अड्डे के उत्तर-पश्चिम में आज अमेरिका ने रॉकेट हमला किया. इस एयरस्ट्राइक में दो लोगों की मौत होने की सूचना है.
#AfghanistanBREAKING: ISIS-K के ठिकाने पर अमेरिका का हमला- रॉयटर्स#US #ISIS #Afghansitan #Taliban #KabulAiport
LIVE - https://t.co/asaJAv45ul pic.twitter.com/DJnkYLZD4c
— Zee News (@ZeeNews) August 29, 2021
इस मिलिट्री स्ट्राइक को लेकर अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि एक सुसाइड कार बॉम्बर को निशाना बानाते हुए रॉकेट से निशाना साधा गया था. ये सुसाइड कार बॉम्बर काबुल एयरपोर्ट पर ब्लास्ट करना चाहता था. इससे पहले तालिबान (Taliban) ने भी यही कहा कि एक बड़े फिदायीन हमले को रोकने के लिए अमेरिका की तरफ से ये कार्रवाई की गई है.
यूएस सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता बिल अर्बन ने एयरस्ट्राइक की पुष्टि करते हुए कहा, जिस कार को निशाना बनाया गया उसमें हुए ब्लास्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार में काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री थी. फिलहाल नागरिकों की मौत का आंकलन किया जा रहा है.
बता दें, अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के पास रॉकेट से हमला हुआ था. इसे आतंकी हमला माना जा रहा था. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एक घर से धुंआ उठता हुआ देखा गया. इसी हमले को लेकर रूसी मीडिया ने दावा किया कि ये अमेरिका की एयरस्ट्राइक थी. अमेरिकी अधिकारियों और तालिबान ने भी इसे मिलिट्री ऑपरेशन माना है.
यह भी पढ़ें: Taliban का नया फरमान, Panjshir में इंटरनेट पर पाबंदी; टीवी पर महिला एंकर्स हुईं Ban
इस हमले में दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 3 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि नुकसान का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका है. लेकिन इस हमले से अफगानिस्तान में फंसे लोगों में डर बढ़ने लगा है. खास बात ये है कि रविवार सुबह को ही अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट की चेतावनी दी थी और एयरपोर्ट के गेट का जिक्र किया, और अब एयरपोर्ट के उसी नॉर्थ गेट के पास अमेरिका ने रॉकेट से निशाना साधा.
(Input: Reuters)
LIVE TV