अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. इसके मुताबिक ट्रंप एक और बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. इसके मुताबिक ट्रंप एक और बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं. राजनीतिक करियर में बड़ी हार झेलने के कुछ घंटों बाद पता चला है कि उनका परिवारिक जीवन भी मुश्किल में है.
ट्रंप प्रशासन के एक पूर्व सहयोगी के दावे के अनुसार, मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) बस इंतजार कर रही हैं कि कब ट्रंप ऑफिस से बाहर हों और वे उन्हें तलाक (Divorce) दें. ये दावा द डेली मेल यूके की रविवार की एक रिपोर्ट में किया गया है.
ट्रंप दंपत्ति के बेडरूम भी अलग थे
संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर नियुक्त की गईं उनकी पूर्व सहयोगी स्टेफनी वोल्कॉफ ने ये दावा किया है. उन्होंने तो यहां तक कहा है कि व्हाइट हाउस में ट्रंप दंपत्ति के बेडरूम भी अलग-अलग थे और उनकी शादी एक सौदा थी.
वहीं एक अन्य पूर्व सहयोगी ओमारोजा मैनिगॉल्ट न्यूमैन ने दावा किया कि कपल की 15 साल की शादी खत्म हो गई है. उन्होंने कहा, 'मेलानिया हर गुजरता मिनट गिन रही हैं कि ट्रंप ऑफिस से बाहर हों और वह उनसे तलाक लें.'
ये भी पढ़ें: Joe Biden के अमेरिकी राष्ट्रपति बनते ही भारत के लिए आई ये अच्छी खबर
रो पड़ीं थीं ट्रंप की जीत पर
मेलानिया ट्रंप के बारे में कहा जाता है कि 2016 में जब उनके पति की जीत हुई, तो वे रो पड़ीं थीं क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे जीतेंगे. मेलानिया से जुड़ा ये दावा खुद उनके दोस्तों ने किया था.
50 साल की मेलानिया ने कहती रही हैं कि उनके और उनके पति ट्रंप (74) के बीच के रिश्ते बहुत अच्छे हैं. हालांकि कई ऐसे मौके आए जब सार्वजनिक तौर पर उनके रिश्तों का ठंडापन साफ नजर आया.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का अपनी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स के साथ समझौता हुआ है कि वह उनसे जुड़ी ना कोई पुस्तक प्रकाशित कर सकती हैं, ना ही कोई इंटरव्यू दे सकती हैं. ऐसा लगता है कि मेलानिया को भी ऐसी ही चुप्पी साधने के लिए सहमत होना पड़ा है.
VIDEO