Netherlands Election: चुनावी जीत के बाद नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता ने हिंदुओं पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं हमेशा...
Advertisement
trendingNow12015640

Netherlands Election: चुनावी जीत के बाद नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता ने हिंदुओं पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं हमेशा...

Netherlands News: गीर्ट वाइल्डर्स की फ्रीडम पार्टी (पीवीवी) पिछले महीने के अंत में हुए चुनावों में स्पष्ट विजेता बनकर उभरी है. वाइल्डर्स अपने दक्षिणपंथी रुख और इस्लाम विरोधी बयानों के लिए जाने जाते हैं. 

Netherlands Election: चुनावी जीत के बाद नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता ने हिंदुओं पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं हमेशा...

Netherlands General Election: धुर दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने रविवार को नीदरलैंड के आम चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया. अपने ट्वीट में उन्होंने खासतौर पर भारत और हिंदुओं का जिक्र करते हुए लिखा, 'दुनिया भर से मेरे सभी दोस्तों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे डच चुनाव जीतने पर बधाई दी.

वाइल्डर्स ने आगे लिखा, 'भारत से कई तरह के संदेश आए,  ‘मैं हमेशा उन हिंदुओं का समर्थन करूंगा जिन पर केवल हिंदू होने के कारण बांग्लादेश, पाकिस्तान में हमला किया जाता है या मारने की धमकी दी जाती है या उन पर मुकदमा चलाया जाता है.'

 

वाइल्डर्स की फ्रीडम पार्टी (पीवीवी) पिछले महीने के अंत में हुए चुनावों में स्पष्ट विजेता बनकर उभरी है, लेकिन गठबंधन वार्ता में संभावित सहयोगियों को शामिल करने के लिए उसे संघर्ष करना पड़ा. पीवीवी ने शुक्रवार को एक और सफलता तब हासिल की जब मार्टिन बोस्मा को संसद के निचले सदन का अध्यक्ष चुना गया.

चुनाव अभियान के दौरान वाइल्डर्स के रुख में दिखा बदलाव
वाइडर्स को अपनी इस्लाम विरोधी बयानबाजी के लिए जाने जाता है. हालांकि इस चुनाव में उन्होंने अपने रुख में कुछ बदलाव किया. चुनाव अभियान के दौरान वह यह कहते हुए दिखे कि देश के सामने कई और बड़े मुद्दे हैं. उन्होंने मस्जिदों और मदरसों पर पाबंदी लगाने की अपनी नीति को टालने की भी बात कही.

धुर दक्षिणपंथी विधायक ने बुधवार को कहा कि वह 'सभी नीदरलैंडवासियों' के लिए प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने यह सुनिश्चित करने का वचन दिया कि उनकी नीतियां देश के संविधान का पालन करेंगी. संसद में एक बहस के दौरान की गई इन टिप्पणियों का उद्देश्य संभावित गठबंधन सहयोगियों के बीच उनके इस्लाम विरोधी बयानबाजी और मस्जिदों, इस्लामी स्कूलों पर प्रतिबंध लगाने सहित योजनाओं को लेकर चिंताओं को कम करना था.

Photo courtesy: FB/Geert Wilders

Trending news