Plane Crash: हजारों फीट ऊपर टकराने वाले थे एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान और फिर...
topStories1hindi1627478

Plane Crash: हजारों फीट ऊपर टकराने वाले थे एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान और फिर...

Plane Crash: सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल (CAAN) ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर डिपार्टमेंट के तीन कर्मचारियों को लापरवाही बरतने को लेकर सस्पेंड कर दिया है.  CAAN के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने कहा कि शुक्रवार सुबह नेपाल एयरलाइंस का एयरबस ए-320 एयरक्राफ्ट कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहा था. 

Plane Crash: हजारों फीट ऊपर टकराने वाले थे एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान और फिर...

Plane Collided: जमीन से हजारों फीट ऊपर दो विमान शुक्रवार को टकराने से बच गए लेकिन पायलटों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान आसमान में इतने करीब आ गए थे कि कभी भी टकरा सकते थे लेकिन वॉर्निंग सिस्टम्स ने पायलट्स को अलर्ट कर दिया, जिसके बाद हादसा टल गया. रविवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


लाइव टीवी

Trending news