Viral News: कब्र खोदकर करता था गुजारा फिर ऐसे पलटी किस्मत, तुक्का मारकर रातों-रात बन गया करोड़पति
Advertisement
trendingNow11406494

Viral News: कब्र खोदकर करता था गुजारा फिर ऐसे पलटी किस्मत, तुक्का मारकर रातों-रात बन गया करोड़पति

Ajab Gajab: जब किस्मत साथ दे तो रातों रात आप करोड़पति बन सकते हैं. ऐसा कब्र खोदकर गुजारा करने वाले एक गरीब के साथ हुआ. शख्स की अचानक से 2 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई.

Viral News: कब्र खोदकर करता था गुजारा फिर ऐसे पलटी किस्मत, तुक्का मारकर रातों-रात बन गया करोड़पति

Trending News: कहते हैं कि इंसान की किस्मत बदलते देर नहीं लगती. अगर आपका लक अच्छा है, तो किसी भी पल आपकी किस्मत चमक सकती है. ऐसा ही मामला अमेरिका नॉर्थ कैरोलिना से सामने आया है, जहां एक कब्र खोदने वाले शख्स की अचानक 2 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई. पलभर में 63 साल का कब्र खोदकर गुजारा करने वाला शख्स करोड़पति बन गया. सबसे कमाल की बात ये है कि शख्स ने पहली बार लॉटरी खेली थी. पहली ही बार में उनकी किस्मत खुल गई.

तुक्का मार कर जीते 2 करोड़ रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉटरी जीतने वाले शख्स का नाम लूथर डाउडी है. वो नॉर्थ कैरोलिना के लिंकोलंटन में रहते हैं. उन्‍होंने बताया कि पहली बार उन्‍होंने कैश 5 ड्राइंग में किस्‍मत आजमाई. डाउडी ने बताया कि उन्‍हें क्विवक पिक के तौर पर तुक्के से तीन नंबर चुने. क्विक पिक में कम्प्‍यूटर लॉटरी खेलने वाले शख्‍स के लिए ऑटोमेटिक नंबर चुनता है. 

ऐसे लगाया तुक्का

लॉटरी जीतने वाले शख्स ने बताया कि वो फेमस अमेरिकी प्रोफेशनल ड्राइवर डेल अर्नहार्डट् (Dale Earnhardt) के फैन हैं. उन्होंने वो 3 लकी नंबर इसलिए चुने, क्योंकि डेल अर्नहार्ड्ट की रेसिंग कार का नंबर भी 3 हुआ करता था.  उनका ये तुक्का कमाल कर गया और वो एक झटके में 2 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत कर करोड़पति बन गए. जब उन्हें इसका पता चला तो वो खुशी से कुर्सी से गिरने से बचे. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि वो ये लॉटरी जीत चुके हैं.

जीते हुए पैसों से करेंगे ये काम

लूथर डाउडी ने बताया कि वो लॉटरी जीतकर बेहद खुश हैं. वो इस जीती हुई रकम से अपना लोन चुकाएंगे. इसके अलावा उनका एक पड़ोसी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वो जीते हुए पैसों से उसकी भी मदद करेंगे. लॉटरी जीतने के बाद वो अब रिटायरमेंट लेने का विचार कर रहे हैं. डाउडी पहले ऐसे नहीं हैं, जो इतनी बड़ी रकम जीते हैं. पहले भी कई लोग लॉटरी में करो़ड़ों रुपये जीत चुके हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news