काबुल : अमेरिकी सेना ने कहा है कि अफगानिस्तान में उसके दो सैनिक मारे गए हैं. हालांकि सेना ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि दोनों की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान के मुताबिक दोनों सैनिक बुधवार को मारे गए. गौरतलब है कि घटना से एक दिन पहले ही अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ संक्षिप्त यात्रा पर अफगानिस्तान की राजधानी पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि अमेरिका को एक सितंबर से पहले शांति को लेकर समझौता होने की उम्मीद है.


यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों सैनिकों की मौत युद्ध के कारण हुई है या नहीं. अमेरिका पिछले 18 साल से अफगानिस्तान में युद्ध लड़ रहा है.


बयान में कहा गया है कि सैनिकों के परिजनों को सूचित किए जाने तक उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी.