Amish Tripathi Life Inside Story: मशहूर लेखक अमीश त्रिपाठी (Amish Tripathi) ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला किया है. जल्द ही वो सगाई करने वाले हैं.
Trending Photos
Amish Tripathi Engagement: पौराणिक कथाओं की बेस्ट सेलिंग किताबों के लेखक अमीश त्रिपाठी (Amish Tripathi) ने ऐलान किया है कि वह अब दूसरी शादी करेंगे. जल्द ही उनकी सगाई (Engagement) होने वाली है. मशहूर लेखक अमीश त्रिपाठी ने इस बात का खुलासा खुद सोशल मीडिया पर किया है. अमीश त्रिपाठी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर जल्द ही अपनी सगाई होने की घोषणा की. इस पोस्ट में अमीश त्रिपाठी ने अपनी होने वाली मंगेतर का नाम भी बताया और दूसरे चांस के लिए ईश्वर का धन्यवाद भी किया. आइए जानते हैं कि अमीश त्रिपाठी किसको अपना जीवनसाथी बनाने वाले हैं.
जल्द होगी अमीश त्रिपाठी की सगाई
बता दें कि अमीश त्रिपाठी लंदन में नेहरू संग्रहालय के डायरेक्टर हैं. अमीश त्रिपाठी की पहली शादी प्रीति व्यास से हुई थी. प्रीति व्यास प्रतिष्ठित कॉमिक बुक के पब्लिशर अमर चित्र कथा की प्रेसीडेंट और सीईओ हैं. फरवरी, 2020 में अमिश त्रिपाठी और प्रीति व्यास का तलाक हो गया था. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया था. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अमिश त्रिपाठी ने अपने निजी जीवन की कुछ बातें शेयर की हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि जल्द ही उनकी और शिवानी की सगाई होने जा रही है. शिवानी से उनकी मुलाकात लंदन में हुई. सेकेंड चांस के लिए वो ईश्वर का धन्यवाद करते हैं.
भगवान शिव का किया धन्यवाद
लेखक अमिश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मैंने हमेशा भगवान शिव का अपने करियर में उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद किया है. लंबे समय के बाद मैंने निजी जिंदगी में भी आशीर्वाद के लिए उनको शुक्रिया कहा. मैं उनको मेरे बेटे नील और मेरी मंगेतर शिवानी के लिए धन्यवाद करता हूं.
निजी जिंदगी के बारे में बताई ये बात
सोशल मीडिया पोस्ट में अमीश त्रिपाठी ने ये भी बताया कि मेरी निजी जिंदगी, पिछले 7-8 साल में बहुत कठिन रही. परिवार में एक भी व्यक्ति का असमय जाना आपको तोड़ देता है, मैंने बहुतों को खोया है, एक के बाद एक. इतना दुख है जो कोई ही सह सके. पिछले कुछ वर्षों में यह कई बार हुआ. मुझे लगा कि मैं सहन करने की क्षमता के ब्रेकिंग पॉइंट पर हूं.
A Personal Announcement pic.twitter.com/Wof7j0qWiK
— Amish Tripathi (@authoramish) January 18, 2023
गौरतलब है कि अमीश त्रिपाठी पौराणिक कथाओं की किताबों के मशहूर लेखक हैं. अमीश त्रिपाठी वार ऑफ लंका, इश्वाकु के वंशज, सीता- वॉरियर ऑफ मिथिला, द ओथ ऑफ द वायुपुत्रास और द सीक्रेट ऑफ नागा किताबें लिख चुके हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं