Ashraf Ghani ने बताई Afghanistan छोड़कर भागने की वजह, कहा, ‘मुल्क को खून-खराबे से बचाना था मकसद’
Advertisement
trendingNow1965734

Ashraf Ghani ने बताई Afghanistan छोड़कर भागने की वजह, कहा, ‘मुल्क को खून-खराबे से बचाना था मकसद’

अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़कर भागने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) सामने आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए मुल्क छोड़ने की वजह बताई है. अशरफ गनी का कहना है कि उन्होंने देश और देशवासियों की खातिर ही यह कदम उठाया.

फाइल फोटो

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने अपने देश छोड़ने की वजह बताई है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि वह इसलिए अफगानिस्तान से भागे ताकि लोगों को ज्यादा खून-खराबा न देखना पड़े. मुश्किल वक्त में मुल्क छोड़कर भागने के लिए अशरफ गनी की आलोचना हो रही है. भारत स्थित दूतावास से भी उनके खिलाफ ट्वीट किए गए थे, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया. 

  1. अफगानिस्तान छोड़कर चले गए हैं राष्ट्रपति
  2. अशरफ गनी के कई करीबियों ने भी छोड़ा मुल्क
  3. राष्ट्रपति भवन पर तालिबान का कब्जा
  4.  

अब Taliban के हवाले सुरक्षा 

अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने अपनी फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) में लिखा है कि अगर वह अफगानिस्तान में रुके रहते तो बड़ी संख्या में लोग देश के लिए लड़ने आते. ऐसे में वहां असंख्य लोगों की जान जाती. साथ ही काबुल शहर पूरी तरह से बर्बाद हो जाता. इसलिए उन्होंने देश छोड़ने का फैसला लिया. गनी ने आगे कहा कि अब तालिबान जीत चुका है. वह अफगान लोगों के सम्मान, संपत्ति और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. 

ये भी पढ़ें -Afghanistan: राष्ट्रपति भवन पर तालिबानी कब्जे की पहली तस्वीर, भारत स्थित दूतावास का ट्विटर हैंडल हुआ हैक?

Tajikistan में हैं Ashraf Ghani!

अशरफ गनी ने लिखा है कि तालिबान एक ऐतिहासिक टेस्ट का सामना कर रहा है. अब या तो वो अफगानिस्तान के नाम और सम्मान को बचाएंगे, या फिर अन्य जगहों और नेटवर्क को वरीयता देंगे. हालांकि अशरफ गनी ने अपनी पोस्ट में यह नहीं बताया कि वह फिलहाल कहां पर हैं. वहीं, प्रमुख अफगान मीडिया ग्रुप टोलो न्यूज के मुताबिक गनी ताजिकिस्तान गए हैं. इससे पूर्व शांति प्रक्रिया के प्रमुख अब्दुल्ला-अब्दुल्ला ने अफगानिस्तान को इस हालात में पहुंचाने के लिए अशरफ गनी को जिम्मेदार बताया.

 

Trending news