लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) में 4 अगस्त की शाम हुए धमाकों की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. इन धमाकों में 171 लोगों की जान चली गई, तो करीब 6000 लोग घायल हो गए.
Trending Photos
बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) में 4 अगस्त की शाम हुए धमाकों की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. इन धमाकों में 171 लोगों की जान चली गई, तो करीब 6000 लोग घायल हो गए. बेरूत पोर्ट पर पहला बड़ा धमाका शाम को करीब 6 बजकर 9 मिनट के आसपास हुआ और उसके बाद सिलसिलेवार धमाकों से ऐसा लगा, मानों पूरे शहर जलजले में समां गया हो. अब इस धमाके से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) सामने आया है, जिसमें धमाके के ठीक पहले की जिंदगी और उसके बाद की तबाही का मंजर साफ साफ दिख रहा है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि एक कपल शॉपिंग मॉल (Shopping Complex) के ठीक सामने खड़ा हुआ है. जहां झटकों के साथ अचानक बिजली जाती है लेकिन शॉर्ट सर्किट के बाद तुरंत बिजली आ जाती है. इसके बाद धमाके के बाद उठे पॉवर वेब से पूरा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स थरथरा जाता है और कांच की बाहरी दीवारें झटके से गिर जाती हैं. लोगों में भगदड़ मच जाती है.
VIDEO
सीसीटीवी कैमरे में हुई ये तस्वीरें सिर्फ 29 सेकंड की हैं, लेकिन बेरूत धमाके से ठीक पहले और ठीक बाद क्या होता है, इसे बयान करने के लिए काफी हैं. फुटेज में साफ दिख रहा है कि महज कुछ ही सेकंड्स में कैसे सबकुछ बदल जाता है.
बता दें कि बेरूत पोर्ट (Beirut Port? के वेयरहाउस में रखे 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट (Ammonium Nitrite) में विस्फोट होने से पूरा बेरूत शहर बर्बाद सा हो गया है. इस धमाके में तुरंत ही डेढ़ सौ लोग मारे गए, तो कई घायलों ने बाद में इलाज के दौरान अस्पतालों में दम तोड़ दिया. इस धमाके ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया और करीब 6000 लोग घायल हुए.
लेबनान सरकार की पूरी कैबिनेट को देना पड़ा इस्तीफा
बेरूत में हुए इस सबसे खतरनाक धमाके के बाद सरकार पर गैर जिम्मेदार होने के आरोप लगा और लेबनान के लोग पूरे देश में सड़कों पर उतर आए. इस जोरदार विरोध प्रदर्शन (Protests against Lebanese Government) के बाद लेबनान के प्रधानमंत्री के साथ ही उनके पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया. क्योंकि लेबनान के लोग इससे कम पर मानने को तैयार हुयी नहीं थे. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भी देश में कई जगहों से हिंसा और आगजनी की खबरें आईं
बेरूत विस्फोट से कितना नुकसान?
बेरूत धमाके की वजह से लेबनान को 15 अरब डॉलर का नुकसान हुआ और आधा शहर जमींदोज हो गया. तीन लाख से ज्यादा लोग बेघर हुए, तो धमाके के बाद से करीब 30-40 लोग गायब भी हैं. यही नहीं, इस धमाके की चपेट में पोर्ट के दूसरे वेयरहाउस में रखा खाद्यान्न भी बर्बाद हो गया, जिसकी वजह से लेबनान में खाद्यान्न संकट खड़ा हो सकता है, क्योंकि लेबनान में सिर्फ 2 महीने का ही राशन बचा. हालांकि पूरी दुनिया की तरफ से लेबनान को मानवीय, आर्थिक मदद की जा रही है. ये धमाका लेबनान के भीतर हुआ सबसे बड़ा धमाका बताया जा रहा है.
VIDEO