बेंजामिन नेतन्याहू गठबंधन बनाने में रहे नाकाम, इजराइल में फिर होंगे चुनाव
Advertisement
trendingNow1533064

बेंजामिन नेतन्याहू गठबंधन बनाने में रहे नाकाम, इजराइल में फिर होंगे चुनाव

इजराइल में अब 17 सितंबर को फिर से आम चुनाव कराए जाएंगे. 

(फाइल फोटो)

यरूशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आधी रात की समय सीमा से पहले गठबंधन सरकार गठित करने में नाकाम रहे जिसके बाद इजराइली सांसदों ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए संसद को भंग करने के पक्ष में मतदान किया. सांसदों के इस कदम के बाद अब 17 सितंबर को फिर से आम चुनाव कराए जाएंगे. 

इजराइली सांसद छह सप्ताह पहले ही निर्वाचित हुए थे. उन्होंने 21वीं नेसेट (इजराइली संसद) को भंग करने के पक्ष में 45 के मुकाबले 74 मतों से मतदान किया. इजराइल के इतिहास में यह पहली बार है, जब कोई नामित प्रधानमंत्री सरकार गठन नहीं कर पाया है.

नेतन्याहू ने नौ अप्रैल को हुए चुनाव में रिकॉर्ड पांचवीं बार उल्लेखनीय जीत हासिल की थी, लेकिन वे एक सैन्य विधेयक को लेकर गतिरोध के कारण गठबंधन करने में नाकाम रहे.

Trending news