Egypt Train Accident: मिस्र में भयानक हादसा, दोनों ट्रेनों के टकराने से 32 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
Advertisement
trendingNow1873532

Egypt Train Accident: मिस्र में भयानक हादसा, दोनों ट्रेनों के टकराने से 32 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

इस हादसे में एक ट्रेन चेनपुलिंग की वजह से ट्रैक पर रुक गई थी, जिसमें पीछे से आई ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई.

तस्वीर-रायटर्स

काहिरा: उत्तरी अफ्रीकी देश मिस्र में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं. इस हादसे की वजह से अबतक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि घायलों में कई की हालत बेहद नाजुक है. 

  1. मिस्र में ट्रेन हादसा
  2. हादसे में कम से कम 32 लोगों की मौत
  3. दर्जनों लोग बुरी तरह से जख्मी

सोहाग शहर के उत्तर में हुआ हादसा

ये हादसा मिस्र के सोहाग शहर के पास हुआ है. मिस्र में सार्वजनिक परिवहन की हालत बेहद खराब है. इस हादसे में एक ट्रेन चेनपुलिंग की वजह से ट्रैक पर रुक गई थी, जिसमें पीछे से आई ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई. जानकारी के मुताबिक कम से कम 32 लोग मारे जा चुके हैं और 66 लोगों के घायल होने की खबर है. मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरुआती बयान में कहा कि हादसे में 50 लोग घायल हैं. हालांकि बाद में ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि आखिर हुआ क्या था.

fallback

VIDEO

हादसे की जगह पर जा रहे स्वास्थ्य मंत्री

इजिप्ट टुडे मैगजीन के मुताबिक, मिस्र के स्वास्थ्य मंत्री घटनास्थल पर जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि घायलों में से कई लोगों की हालत काफी गंभीर है. स्थानीय मीडिया में दिखाए जा रहे घटनास्थल के वीडियो में ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे नजर आ रहे हैं, जिसके अंदर मलबे में यात्रियों के फंसे होने की बात सामने आ रही है. इन तस्वीरों में कुछ पीड़ित बेहोश नजर आ रहे थे, जबकि अन्य के शरीर से खून बह रहा था. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले राहत और बचाव का काम शुरू किया.

 

Trending news