Monkeypox: समलैंगिकों को इस वजह से दी जा रही सतर्क रहने की सलाह, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow11188011

Monkeypox: समलैंगिकों को इस वजह से दी जा रही सतर्क रहने की सलाह, जानें क्या है पूरा मामला

Alert for MonkeyPox: ब्रिटेन में मंकीपॉक्स के मामले बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य प्राधिकारों ने समलैंगिक और यौन संबंधों के लिए पुरुषों और महिलाओं के प्रति आकर्षित रहने वाले (बायसेक्सुअल) लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

Monkeypox: समलैंगिकों को इस वजह से दी जा रही सतर्क रहने की सलाह, जानें क्या है पूरा मामला

Bisexual People asked to alert for MonkeyPox: कोरोना वायरस महामारी के बीच ब्रिटेन में एक और वायरस ने दस्तक दी है और इसको लेकर चिंता बढ़ गई है. इसके बाद ब्रिटेन के स्वास्थ्य प्राधिकारों ने समलैंगिक और यौन संबंधों के लिए पुरुषों और महिलाओं के प्रति आकर्षित रहने वाले (बायसेक्सुअल) लोगों को शरीर में असमान्य लाल चकत्ते के प्रति सतर्क रहने को कहा है. बता दें कि 'मंकीपॉक्स' वायरस के चार नए मामलों की पुष्टि किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.

अब तक आ चुके हैं 'मंकीपॉक्स' के 7 मामले

'मंकीपॉक्स' वायरस (MonkeyPox Virus) के चार नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर सात हो गई है. इस साल की शुरुआत में इसका पहला मामला सामने आया था. यूके हेल्थ सिक्युरिटी एजेंसी (UKHSA) ने सोमवार शाम कहा कि सभी नए मामलों में तीन मामले लंदन से और एक मामला पूर्वी इंग्लैंड से है.

समलैंगिक बायसेक्सुअल लोगों को चेतावनी

पीड़ितों ने खुद को समलैंगिक बायसेक्सुअल बताया है. एजेंसी ने कहा कि मंकीपॉक्स जहां स्थानिक है, वहां की यात्रा से संक्रमण का कोई संबंध नहीं है और कहां तथा कैसे यह संक्रमण हुआ, उसकी जांच की जा रही है. यूकेएचएसए की मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ सुसान हॉपकिंस ने कहा, 'हम विशेष रूप से पुरुषों और समलैंगिक तथा बायसेक्सुअल लोगों से किसी भी तरह के असमान्य लाल चकत्ते के प्रति सतर्क रहने का अनुरोध करते हैं. साथ ही, बगैर कोई देर किये यौन स्वास्थ्य सेवा से संपर्क करने का आग्रह करते हैं.'

कम्युनिटी स्प्रेड का हो सकता है खतरा

डॉ सुसान हॉपकिंस ने कहा, 'यह (संक्रमण) दुर्लभ और असमान्य है. यूकेएचएसए (UKHSA) इस संक्रमण के स्रोत की तेजी से जांच कर रही है, क्योंकि साक्ष्यों से पता चलता है कि करीबी संपर्क के द्वारा कम्युनिटी में मंकीपॉक्स वायरस (MonkeyPox Virus) का संचरण और प्रसार हो सकता है.'

हो रही मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग

डॉक्टर सुसान ने कहा कि सातों मरीजों के संभावित करीबी संपर्क में आए लोगों को स्वास्थ्य सलाह देने के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है. हॉपकिंस ने कहा कि अभी चार नए मामलों में दो मरीजों के साझा संपर्कों की पहचान की गई है. यूकेएचएसए ने कहा, 'यह वायरस लोगों के बीच आसानी से नहीं फैलता और ब्रिटेन की आबादी को कम खतरा है.'

क्या हैं मंकीपॉक्स के लक्षण?

मंकीपॉक्स वायरस के शुरुआती लक्षण (MonkeyPox Virus Symptoms) बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द, सूजन लिम्फ नोड्स, ठंड लगना और थकावट हो सकती है. इसके अलावा शरीर पर दाने निकल आते हैं, जिनकी शुरुआत अक्सर चेहरे से होती है.

लाइव टीवी

Trending news