सुरंग के अंदर एक ट्रेन पटरी से उतरी, तभी उससे टकरा गई दूसरी ट्रेन; देखें घटना के बाद की डरावनी तस्वीरें
Advertisement
trendingNow11018949

सुरंग के अंदर एक ट्रेन पटरी से उतरी, तभी उससे टकरा गई दूसरी ट्रेन; देखें घटना के बाद की डरावनी तस्वीरें

Salisbury Train Accident: ब्रिटेन के दक्षिणी-पश्चिमी शहर सैलिसबरी में सुरंग से निकलते समय एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसके बाद दूसरी तरफ से आ रही दूसरी ट्रेन उससे टकरा (Crash between Two Trains) गई. हादसे में दर्जन भर लोग घायल है.

एक ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद दूसरी ट्रेन टकरा गई. (फोटो सोर्स- मिरर)

लंदन: ब्रिटेन के दक्षिणी-पश्चिमी शहर सैलिसबरी में एक बड़ा ट्रेन हादसा (Salisbury Train Accident) हुआ है और दो ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई. अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सैलिसबरी में सुरंग से निकलते समय एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसके बाद एक दूसरी ट्रेन उससे टकरा (Crash between Two Trains) गई. हादसे में दर्जन भर लोग घायल हुए हैं, हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है.

  1. सिग्नल में दिक्कत की वजह से हुआ हादसा
  2. ड्राइवर समेत कुछ अन्य लोग अस्पताल में भर्ती
  3. घटना में बचे यात्रियों ने सुनाई भयावह कहानी

सिग्नल में दिक्कत की वजह से हुआ बड़ा हादसा

नेटवर्क रेल ने बताया कि लंदन के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 70 मील (113 किलोमीटर) की दूरी पर सैलिसबरी स्टेशन के पास पहुंचते ही 'किसी वस्तु से टकराने' से एक यात्री ट्रेन के पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन के पटरी से उतरने से इलाके के सभी सिग्नल ठप पड़ गए, जिस कारण एक अन्य ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से टकरा गई. घटना के बाद राहत और बचाव का काम जारी है और घायलों का इलाज चल रहा है.

fallback

ड्राइवर समेत कुछ अन्य लोग अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने एक बयान में कहा कि ज्यादातर लोग जो घायल हुए हैं, वे अपने पैरों पर चल रहे हैं. ड्राइवर सहित अन्य कुछ घायल लोग ऐसे हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने कहा कि सैलिसबरी स्टेशन के पास दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर मौजूद थीं. डोरसेट एंड विल्टशायर फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने कहा कि उसने लगभग 100 लोगों को निकालने में मदद की है.

fallback

घटना में बचे यात्रियों ने सुनाई भयावह कहानी

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सैलिसबरी ट्रेन दुर्घटना से बचने के बाद यात्रियों ने उस भयावह पल की कहानी सुनाई और बताया कि यह एक भयानक टक्कर थी. एक यात्री ने बताया कि हादसे के बाद लोगों को आगे की तरफ धक्का लगा और कई लोगों के सिर में चोट आई. मैंने आग की लपटें देखीं और बहुत डर गया. ट्रेन 45 डिग्री तक झुक गई थी और सारी लाइट्स बुछ गई थीं. हमें नहीं पता था कि हम कहां हैं या क्या हुआ है. हम सब हैरान थे.'

20 वर्षीय एबल सीमैन ने कहा, 'सब सामान्य रूप से चल रहा था, तभी अचानक एक बड़ा धमाका हुआ और सभी लाइटें बुझ गईं. इसके साथ ही मुझे एक तेज झटका लगा और मैं सीट के आगे टेबल से टकरा गया. इसके बाद जहां से हम पटरी पर उतरे वहां से चिंगारी और आग की लपटें निकल रही थीं.' एक अन्य पैसेंजर ने बताया, 'यह एक ऐसा शोर था, जिसे हमने पहले कभी नहीं सुना था. हम यह सोचकर घबरा गए कि यह एक बम है.'

fallback

घटना की जांच की जाएगी

नेटवर्क रेल ने कहा, 'कई लोगों के घायल होने की खबर है और आपात सेवाएं मौके पर मौजूद हैं.' ब्रिटेन की परिवहन पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं. 'डोरसेट और विल्टशायर फायर एंड रेस्क्यू सर्विस' ने कहा कि दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. परिवहन सचिव ग्रांट शाप्स ने ट्वीट कर कहा कि घटना की जांच की जाएगी.
(न्यूज एजेंसी- भाषा से इनपुट)

लाइव टीवी

Trending news