वॉशिंगटनः चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप को लिखे एक पत्र में कहा है कि दोनों देशों के संबंध ‘‘अत्यंत महत्वपूर्ण’’ स्थिति में हैं और उनके बीच एक शुरूआती कारोबार समझौते से दोनों देशों की जनता तथा सीमा अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक ‘‘सकारात्मक संदेश’’ जाएगा. गौरतलब है कि अमेरिका चीन व्यापार शुल्कों पर 90 दिन तक यथास्थिति बनाए रखने की एक मार्च की समयसीमा करीब आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका ने अफगानिस्तान की सरकार को बनाया अवैध: पूर्व राजनयिक


पत्र में शी ने कहा है ‘‘फिलहाल, चीन-अमेरिका संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण स्थिति में हैं.’’  शी का यह पत्र उस चीनी प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने पढ़ा जिसने बृहस्पतिवार को ट्रंप से उनके ओवल ऑफिस में मुलाकात की थी. यह बैठक ट्रंप और शी की एक दिसंबर 2018 को जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग, अर्जेन्टीना के ब्यूनस आयर्स में रात्रि भोज के दौरान हुए एक निर्णय के तहत हुई थी. 


वेंकैया नायडू ने कहा, 'सभी देशों को आतंकवाद रोकने के लिए हाथ मिलाना चाहिए'


जी-20 शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापार युद्ध को 90 दिन तक विराम देने और बातचीत करने पर सहमति बनी थी. शी ने कहा ‘‘पिछले माह हमारी अर्जेन्टीना में एक सफल बैठक हुई जिसमें हम सहयोग, समन्वय तथा स्थिरता के आधार पर द्विपक्षीय संबंध बनाने के लिए मिलजुलकर काम करने पर सहमत हुए थे.’’ 


वाशिंगटन: शराब पीकर गाली-गलौच करने के आरोप में वायने रूनी गिरफ्तार


उन्होंने आगे लिखा है ‘‘इसके बाद फोन पर हमारी अच्छी बातचीत हुई. और फिर हमारे कूटनीतिक संबंधों के 40 साल पूरे होने पर हमने एक दूसरे को बधाई पत्र भेजे थे.’’  चीनी राष्ट्रपति ने लिखा ‘‘मुझे उम्मीद है कि दोनों पक्ष परस्पर सम्मान की भावना और एक दूसरे के साथ सहयोग करते हुए, दोनों देशों के हितों में काम करने वाले एक शुरूआती समझौते पर पहुंचने के लिए एक दूसरे के साथ बैठक करते हुए परामर्श को आगे बढ़ाएंगे.’’