Trending Photos
लंदन: भारत के नामचीन कलाकार भूपेन खाखर (Bhupen Khakhar) की दुर्लभ पेंटिंग 'कृष्णा होटल', लंदन के सोदबीज द्वारा की गई नीलामी में 12.7 करोड़ रुपये में बिकी है. अमेरिकी वास्तुकलाविद (Architect) क्रिस्टोफर बेनिंगर (Christopher Benninger) ने इस सप्ताह इस पेंटिंग को 'मॉडर्न एंड कंटेम्पररी साउथ एशियन आर्ट' सेल में बेचा.
उन्होंने यह पेंटिंग 1970 के दशक की शुरुआत में एक नीलामी से खरीदी थी जो अहमदाबाद में बांग्लादेशी शरणार्थियों की सहायता के लिए आयोजित की गई थी. उस समय तक खाखर कोई नामी कलाकार नहीं थे लेकिन बड़ोदा स्कूल ऑफ आर्ट के कुछ दोस्तों के जरिये बेनिंगर से उनकी मित्रता थी.
यह भी पढ़ें: लेडी पुलिस ऑफिसर की खूबसूरती बनी जी का जंजाल, वर्दी में निकलती है तो...
बेनिंगर ने कहा, '1972 में मुझे यह पेंटिंग सामान्य से हटकर लगी थी. यह पेंटिंग एक नई शुरुआत थी और मैं उस सकारात्मक ऊर्जा को अपने घर में रखना चाहता था. मैं कला के इस महत्वपूर्ण नमूने को अलविदा कह रहा हूं और इससे मिलने वाले धन का इस्तेमाल दक्षिण एशियाई कलाकारों की मदद के लिए एक गैर लाभकारी संस्था बनाने के लिए करूंगा.'
यह भी पढ़ें: खून से किया 'शैतान' के साथ 'एग्रीमेंट', सेक्स पॉवर बढ़ाने की थी हवस
इस पेंटिग पर गुजराती में तारीख लिखी है और हस्ताक्षर (Signature) भी किए गए हैं. आपको बता दें कि‘कृष्णा होटल’ को 1971 के बाद से नहीं देखा गया था.
LIVE TV