कोरोना (CoronaVirus) महामारी से निपटने के लिए सरकारी स्तर पर तो प्रयास किये ही जा रहे हैं. दुनियाभर में सेलेब्रिटी भी लोगों को जागरुक करने में लगे हैं, ताकि वायरस के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके. अमेरिकी कॉमेडियन चेल्सी हैंडलर (Chelsea Handler) इस मुहिम से काफी समय से जुड़ी हुईं हैं.
Trending Photos
वॉशिंगटन: कोरोना (CoronaVirus) महामारी से निपटने के लिए सरकारी स्तर पर तो प्रयास किये ही जा रहे हैं. दुनियाभर में सेलेब्रिटी भी लोगों को जागरुक करने में लगे हैं, ताकि वायरस के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके. अमेरिकी कॉमेडियन चेल्सी हैंडलर (Chelsea Handler) इस मुहिम से काफी समय से जुड़ी हुईं हैं. वह लगातार कुछ न कुछ ऐसा करती रहती हैं, जिससे लोगों को मास्क (Mask) लगाने या सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) जैसे उपायों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
हाल ही में हैंडलर ने मास्क के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किये जा रहा है. दरअसल, कॉमेडियन हैंडलर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह वर्कआउट करती नजर आ रहीं हैं. खासबात यह है कि इस दौरान उन्होंने जो ब्रा पहनी है, वो मास्क से बनाई गई है.
वीडियो में 45 वर्षीय चेल्सी स्नीकर्स, लैगिंग और दो मास्क से तैयार की गई ब्रा पहनकर कसरत करतीं दिखाई दे रहीं हैं. इस दौरान, उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील भी की है. उन्होंने कहा, ‘हर व्यक्ति को मास्क पहनना चाहिए. लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे फिर से स्कूल जाएं, लेकिन हम स्वास्थ्य कर्मियों को अपशब्द कह रहे हैं. कृपया मास्क लगायें, जो हमें सुरक्षित रखने के लिए बेहद जरूरी है’.
चेल्सी हैंडलर ने अप्रैल में एक वीडियो पोस्ट करके बताया था कि पारंपरिक कप ब्रा का उपयोग करके फेस मास्क कैसे बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. इसकी वजह काफी हद तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कोरोना को गंभीरता से न लेना भी है. ट्रंप शुरुआत से ही कड़े उपायों का विरोध करते रहे हैं. उन्होंने मास्क पहनने से भी इंकार कर दिया था. हालांकि चुनावी मौसम को देखते हुए हाल ही में वह मास्क में नजर आए.