कोरोना से संक्रमित UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ICU में भर्ती, PM मोदी ने स्वस्थ होने की कामना की
Advertisement
trendingNow1664444

कोरोना से संक्रमित UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ICU में भर्ती, PM मोदी ने स्वस्थ होने की कामना की

प्रधानमंत्री की हालत बिगड़ गई जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया.

फाइल फोटो

लंदन: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में ट्रांसफर कर दिया गया. डाउनिंग स्ट्रीट ने सोमवार को यह जानकारी दी.

  1. बोरिस जॉनसन को आईसीयू में ट्रांसफर किया गया.
  2. विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने अस्थायी तौर पर कार्यभार संभाला.
  3. पीएम मोदी ने की बोरिस जॉनसन के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की.

बता दें कि 55 साल के बोरिस जॉनसन को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया. इसके बाद यूनाइटेड किंगडम के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने अस्थायी तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, "आज दोपहर प्रधानमंत्री की हालत बिगड़ गई जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है."

पीएम मोदी ने की बोरिस जॉनसन के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने COVID-19 के कारण अस्पताल में भर्ती यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जल्दी स्वस्थ होने की सोमवार को कामना की.

ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस ​देश के पीएम ने किया फैसला, खुद करेंगे मरीजों का इलाज

मोदी ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, उम्मीद है कि आपको जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलेगी और आप पहले की तरह स्वस्थ हो जाएंगे."

गौरतलब है कि जॉनसन ने ट्वीट किया था कि चिकित्सक की सलाह पर वह कुछ टेस्ट कराने के लिए अस्पताल गए थे क्योंकि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे थे.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 के लिये मलेरिया रोधी दवा के इस्तेमाल पर बहस गर्माई

उन्होंने कहा, "मैं ठीक हूं और अपनी टीम के संपर्क में हूं. हम इस वायरस से लड़ने और सबको सुरक्षित रखने के लिए मिल कर काम कर रहे हैं."

(इनपुट- पीटीआई)

LIVE TV

Trending news