COVID-19: पिछले 24 घंटे में स्पेन में गई 864 लोगों की जान, अबतक 9,053 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1661942

COVID-19: पिछले 24 घंटे में स्पेन में गई 864 लोगों की जान, अबतक 9,053 लोगों की मौत

स्पेन (Spain) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पिछले 24 घंटों में 864 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ देश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या ने 9,000 का आंकड़ा पार कर दिया है.

स्पेन में पिछले 24 घंटे में 864 कोरोना मरीजों की हुई मौत- फाइल फोटो

मैड्रिड: स्पेन (Spain) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पिछले 24 घंटों में 864 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ देश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या ने 9,000 का आंकड़ा पार कर दिया है. वहीं, अभी तक एक लाख से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 

  1. पिछले 24 घंटों में गई 864 लोगों की जान
  2. अबतक कुल 9053 लोगों की हो चुकी है मौत
  3. हालांकि मृत्यु दर में आई गिरवाट 

गौरतलब है कि इटली के बाद विश्व में स्पेन में ही इस महामारी से सर्वाधिक मौतें हुई हैं. स्पेन में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 9,053 मौतें हुई हैं जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 1,02,136 पहुंच गई है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह प्रदर्शित होता है कि रोजाना आधार नए संक्रमण के मामलों की दर घटी है. बुधवार को संक्रमण के मामलों में महज 8% की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि मंगलवार को यह करीब 11 प्रतिशत था. ।

सरकार ने अनुसार कोरोना पीड़ितों की मृत्यु दर में भी कमी आई है. उन्होंने बताया कि एक हफ्ते पहले 27% का दर घटकर बुधवार को 10.5% रह गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस आंकड़े से यह प्रदर्शित होता है कि महामारी अपने चरम पर पहुंच रहा है. देश में मैड्रिड सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है जहां 3,865 मौतें हुई हैं.

ये भी पढ़ें:- Interesting: क्या आप जानते हैं इन 21 बॉलीवुड सेलेब्स का Real Name?

Trending news