अब तक 44 देशों में पहुंच चुका है Corona का इंडियन वैरिएंट, WHO ने बताया- 4500 से ज्यादा सैंपल में हुई है पुष्टि
Advertisement
trendingNow1899236

अब तक 44 देशों में पहुंच चुका है Corona का इंडियन वैरिएंट, WHO ने बताया- 4500 से ज्यादा सैंपल में हुई है पुष्टि

Indian Covid-19 Variant: भारत में हाहाकार मचाने वाला कोरोना वायरस (Coronavirus) नया वैरिएंट अब दुनियाभर के अन्य देशों में भी पैर पसारने लगा है और अब तक WHO के सभी 6 क्षेत्रों के 44 देशों में पाया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

जिनेवा (स्विट्जरलैंड): भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हाहाकार मचा हुआ है और संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब भारत में पहली बार पहचाना गया कोविड-19 का नया वैरिएंट दुनियाभर के अन्य देशों में भी पैर पसारने लगा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कहा कि भारत में कोरोना के जिस वैरिएंट के कारण स्थिति बिगड़ी है, वह अब तक दर्जनों देशों में पाया जा चुका है.

44 देशों में मिला कोरोना के भारतीय वैरिएंट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि कोरोना का B.1.617 वैरिएंट पिछले साल अक्टूबर महीने में भारत में पाया गया था, जो अब WHO के सभी 6 क्षेत्रों के 44 देशों में पाया गया है. भारतीय वैरिएंट (covid-19 indian variant) अब तक 4500 से ज्यादा सैंपल्स में मिल चुका है.

भारत के बाहर ब्रिटेन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले

कोरोना वायरस का इंडियन वैरिएंट (Indian Covid-19 Variant) भारत के बाहर सबसे ज्यादा ब्रिटेन में सामने आया है. बता दें कि इस सप्ताह के शुरुआत में डब्ल्यूएचओ ने B.1.617 की घोषणा की- जो कि अपने म्यूटेशन और विशेषताओं के कारण "चिंता का एक प्रकार" के रूप में गिना जाता है. इसलिए इसे पहली बार ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में कोविड -19 के तीन अन्य वैरिएंट वाली सूची में जोड़ा गया था.

ज्यादा संक्रामक है कोरोना का भारतीय वैरिएंट

भारत के इस नए वैरिएंट को वैज्ञानिक तौर पर B.1.617 नाम दिया गया है, जिसमें दो तरह के म्यूटेशंस (E484Q और L452R) हैं. यह वायरस का वह रूप है, जिसके जीनोम में दो बार बदलाव हो चुका है. भारत में फैल  रहा डबल म्यूटेंट वायरस E484Q और L452R के मिलने से बना है. बता दें कि L452R स्ट्रेन अमेरिका के कैलिफोर्निया में पाया जाता है, जबकि E484Q स्ट्रेन भारत में पाया जाता है. यह वैरिएंट ज्यादा संक्रामक और तेजी से फैलता है.

भारत में 24 घंटे में 348421 नए केस आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 48 हजार 421 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4205 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 33 लाख 40 हजार 938 हो गई है, जबकि 2 लाख 54 हजार 197 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 55 हजार 338 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 93 लाख 82 हजार 642 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में भी गिरावट आई है और देशभर में 37 लाख 4 हजार 99 लोगों का इलाज चल रहा था.

लाइव टीवी

Trending news