मापुतो: मध्य मोजाम्बिक में शुक्रवार को आए उष्णकटिबंधीय चक्रवात इदाई के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और बीरा शहर का संपर्क देश के बाकी हिस्से से टूट गया. सरकारी प्रसारक ‘रेडियो मोजाम्बिक’ ने कहा, ‘‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार इदाई चक्रवात के कारण सोफाला प्रांत में 19 लोगों की मौत हुई है और 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं.’’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकतर लोगों की मौत बीरा में हुई. विद्युत लाइनें ठप पड़ जाने के कारण बीरा शहर का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया. हवाईअड्डा भी बंद हो गया और सड़कों पर भी बाढ़ का पानी भर गया.



चक्रवात से पूर्व बाढ़ के कारण पहले ही देशभर में 66 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रांतीय गवर्नर अल्बर्टो मोंडलेन ने सरकारी रेडियो से कहा, ‘‘रात भर और आज सुबह सबसे मुश्किल समय था. बहुत नुकसान हुआ है. कई घरों की छतें उड़ गई हैं.’’