वुहान से कोरोना के फैलने के बाद ये कहा गया कि पुरुषों में मौत का खतरा सबसे ज्यादा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona-Virus) का कहर लगातार जारी है. वहीं अब एक रिसर्च में दावा किया गया है कि गंजेपन से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता है. अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी की स्डटी में ये जानकारी सामने आई है.
वुहान से कोरोना के फैलने के बाद ये कहा गया कि पुरुषों में मौत का खतरा सबसे ज्यादा है. इस रिसर्च में 122 कोरोना मरीजों की स्टडी की गई जिसमें 79 फीसदी गंजे थे. रिसर्च के मुताबिक गंजापन और कोरोना का फैलना एक-दूसरे से संबंधित है.
पुरुषों का ANDROGEN हार्मोन, कोरोना संक्रमण की क्षमता को बढ़ा सकता है. इस हार्मोन की वजह से पुरुषों में दवा का असर कम होता है. इसकी वजह से रोगी गंभीर रूप से बीमार पड़ जाता है और मरीजों की रिकवरी में काफी समय लगता है.
ये भी पढ़ें- WHO विशेषज्ञ ने भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर दिया ये अहम बयान
इससे पहले भी एक स्टडी में कहा गया था कि पुरुषों के खून में MOLECULES की संख्या ज्यादा होती है जोकि आसानी के कोरोना वायरस के कारक बन जाते हैं.
ये भी देखें-