Donald Trump: ‘देश से बाहर निकाल दूंगा’ - गाजा में युद्धविराम समर्थकों पर भड़के ट्रंप, हैरिस पर भी साधा निशाना
Advertisement
trendingNow12386398

Donald Trump: ‘देश से बाहर निकाल दूंगा’ - गाजा में युद्धविराम समर्थकों पर भड़के ट्रंप, हैरिस पर भी साधा निशाना

Gaza War: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं इजरायल को वह समर्थन दूंगा जिसकी उसे जीतने के लिए जरूरत है, लेकिन मैं चाहता हूं कि वे तेजी से जीतें.'

Donald Trump: ‘देश से बाहर निकाल दूंगा’ - गाजा में युद्धविराम समर्थकों पर भड़के ट्रंप, हैरिस पर भी साधा निशाना

रिपब्लिकन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने जुलाई में अपनी आखिरी मुलाकात के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा था कि वे गाजा में इजरायल के युद्ध को जल्दी से जल्दी खत्म करें. इसी के साथ पूर्व राष्ट्रपति ने गाजा में युद्ध विराम की मांगों की भी आलोचना की. उन्होंने हमास समर्थकों को देश से निकाल देने की भी बात कही.

ट्रंप ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा. "वह जानता है कि वह क्या कर रहा है, मैंने उसे इसे खत्म करने के लिए प्रोत्साहित किया, से जल्दी खत्म करना होगा. ... अपनी जीत हासिल करें और इसे खत्म करें. इसे रोकना होगा, हत्या को रोकना होगा.'

ट्रंप जुलाई के अंत में नेतन्याहू के साथ उनके मार-ए-लागो निवास पर हुई अपनी मुलाकात का जिक्र कर रहे थे, जब नेतन्याहू संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे पर आए थे. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस से भी मुलाकात की.

गुरुवार को यहूदी विरोधी भावना से निपटने के बारे में एक कार्यक्रम में ट्रंप ने गाजा में युद्ध विराम के लिए बाइडेन और हैरिस की अपील की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'शुरू से ही हैरिस ने इजरायल के हाथ बांधने का काम किया है, तत्काल युद्ध विराम की मांग की, हमेशा युद्ध विराम की मांग की है, इससे हमास को फिर से संगठित होने और 7 अक्टूबर की शैली में एक नया हमला करने का समय मिलेगा.'

ट्रंप ने कहा, 'मैं इजरायल को वह समर्थन दूंगा जिसकी उसे जीतने के लिए जरूरत है, लेकिन मैं चाहता हूं कि वे तेजी से जीतें.'

इसी कार्यक्रम में, ट्रंप ने इजरायल के युद्ध के लिए अमेरिकी समर्थन को समाप्त करने की अपील करने वाले फिलिस्तीनी समर्थकों को 'हमास समर्थक गुंडे' और 'जिहाद समर्थक' करार दिया. उन्होंने धमकी दी कि अगर वे राष्ट्रपति बने तो उन्हें गिरफ्तार करके अमेरिका से निर्वासित कर दिया जाएगा.

नेतन्याहू के कार्यालय और ट्रंप दोनों ने गुरुवार को एक्सियोस की उस रिपोर्ट का अलग-अलग खंडन किया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने पिछले दिन गाजा युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई वार्ता के बारे में बात की थी.

Trending news