इथियोपिया विमान हादसा: ब्लैक बॉक्स सुरक्षित, घटना के कारणों का जल्द होगा खुलासा
trendingNow1507752

इथियोपिया विमान हादसा: ब्लैक बॉक्स सुरक्षित, घटना के कारणों का जल्द होगा खुलासा

अभी तक के आंकड़ों से पता चला कि इथीयोपियन एयरलाइंस दुर्घटना और इससे पहले इंडोनेशिया में हुई दुर्घटना के बीच ‘‘स्पष्ट रूप से समानता’’ है.

इथियोपिया विमान हादसा: ब्लैक बॉक्स सुरक्षित, घटना के कारणों का जल्द होगा खुलासा

अदीस अबाबा: इथीयोपिया के परिवहन मंत्री ने कहा कि एक सप्ताह पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ब्लैक बॉक्स अच्छी स्थिति में है. दगमावित मोगिस ने रविवार शाम को पत्रकारों को बताया कि अभी तक के आंकड़ों से पता चला कि इथीयोपियन एयरलाइंस दुर्घटना और इससे पहले इंडोनेशिया में हुई दुर्घटना के बीच ‘‘स्पष्ट रूप से समानता’’ है. इंडोनेशिया में भी ऐसा ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.

इथीयोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट 302 और इससे पहले लायन एयर दुर्घटना के कारण अमेरिका और अन्य देशों ने बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया है.

Trending news