Twitter डील पड़ रही भारी! Elon Musk की संपत्ति में 200 बिलियन डॉलर की गिरावट
Advertisement
trendingNow11432841

Twitter डील पड़ रही भारी! Elon Musk की संपत्ति में 200 बिलियन डॉलर की गिरावट

Elon Musk Twitter Deal: एलन मस्क ने फिछले 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ट्विटर में बड़े पैमाने पर छंटनी की जा रही है. 

Twitter डील पड़ रही भारी!  Elon Musk की संपत्ति में 200 बिलियन डॉलर की गिरावट

Elon Musk Net Worth: एलन मस्क की कुल संपत्ति 200 बिलियन अमरीकी डॉलर नीचे आ गई है क्योंकि निवेशकों ने टेस्ला के शेयरों को इस डर से छोड़ दिया कि दुनिया के सबसे मूल्यवान इलेक्ट्रिक-व्हीकल निर्माता के सीईओ और सबसे बड़े शेयरधारक ट्विटर में अधिक बिजी है. इस साल अब तक के आंकड़ों से पता चलता है कि टेस्ला के शेयरों में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. पिछले पांच सत्रों में वे लगभग 15 फीसदी लुढ़क गए.

कुछ रिपोट्स के मुताबिक अरबपति ने कथित तौर पर मंगलवार को 19.5 मिलियन टेस्ला शेयर बेचे, जिनकी कीमत 4 बिलियन अमरीकी डालर से थोड़ी कम है. उनकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी में शेयरों की बिक्री औपचारिक रूप से माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को संभालने के कुछ दिनों बाद हुई.

मस्क ने किया ट्विटर का अधिग्रहण
मस्क ने फिछले 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ट्विटर में बड़े पैमाने पर छंटनी की जा रही है. मस्क द्वारा अधिग्रहण के तुरंत बाद सीईओ पराग अग्रवाल, कानूनी कार्यकारी अधिकारी विजया गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और जनरल काउंसल सीन एडगेट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की गई है.

बताया जा रहा है छंटनी ने भारतीय टीम के ‘महत्वपूर्ण हिस्से’ को प्रभावित किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ट्विटर ने भारत में काम कर रहे अपने ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी ने भारत में कई विभागों की पूरी टीम को ही बर्खास्त कर दिया है.

ट्वीटर पर छंटनी में मस्क ने दिया ये बयान
पिछले हफ्ते में मस्क ने छंटनी को लेकर पहली बार कोई बयान दिया. 5 नवंबर को उन्होंने ट्विट किया  “जब कंपनी हर दिन 40 लाख डॉलर (32 करोड़ रुपये से अधिक) का घाटा झेल रही हो तब दुर्भाग्यवश और कई विकल्प नहीं रह जाता है.” उन्होंने आगे बताया कि जिन लोगों को भी कंपनी छोड़ने के लिए कहा गया है उन्हें 3 महीने का वेतन दिया गया है जो कानूनी अनिवार्यता से 50 फीसदी अधिक है.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news