Trending Photos
लंदन: ब्रिटेन (Britain) की रॉयल नेवी (Royal Navy) की एक महिला अधिकारी (Female Officer) पर टॉप सीक्रेट न्यूक्लियर बेस पर एडल्ट फिल्में (Adult Films) बनाने और उन्हें ऑनलाइन बेचने का आरोप लगा है. महिला अधिकारी का नाम लेफ्टिनेंट क्लेरी जेनकिंस (Claire Jenkins) है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जेनकिंस पैसे कमाने के लिए एडल्ट वेबसाइट पर अपने वीडियो को बेचती हैं. उन्होंने अपने नाविक ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेहद सीक्रेट माने जाने वाले न्यूक्लियर बेस पर कई सेक्स वीडियो बनाए हैं. मामला सामने आते ही रॉयल नेवी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
'द सन' की रिपोर्ट में कहा गया है कि 29 वर्षीय जेनकिंस (Claire Jenkins) की ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग ग्लासगो के पास फासलेन न्यूक्लियर सबमरीन हेडक्वार्टर में हुई है. नेवी के सूत्रों का कहना है कि कमांडरों को इस पूरे मामले पर विश्वास ही नहीं हो रहा है. क्योंकि इससे सुरक्षा को लेकर भी कई गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं. अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या इस मामले में और भी लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें -देवता से बात करने के लिए काट दी थी जुबान, 2 हजार साल बाद सोने की जीभ के साथ मिली Mummy
VIDEO
वॉरफेयर अधिकारी की अपनी भूमिका में, लेफ्टिनेंट जेनकिंस ने हंटर-किलर सबमरीन HMS आर्टफुल में नाविकों की एक टीम का नेतृत्व किया है. इसके अलावा, उन पर स्पेशल फोर्स टीम बनाने की भी जिम्मेदारी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, जेनकिंस लगातार अपने नाविक ब्वॉयफ्रेंड लियाम डॉडिंगटन के साथ एडल्ट वीडियो बनाकर उन्हें ऑनलाइन पोस्ट किया करती हैं.
एक वेबसाइट पर बनाए अपने प्रोफाइल में जेनकिंस ने लिखा है, ‘मैं 29 साल की महिला हूं, जो 9 से 5 बजे तक काम करती हूं. मुझे कलरफुल और नॉटी रहना पसंद है. कई बार मेरा नॉटी साइड मुझे परेशानी में भी डाल सकता है’. कुछ वक्त पहले जब लेफ्टिनेंट जेनकिंस के बॉस ने उनसे तस्वीरों और अकाउंट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सबकुछ स्वीकार लिया था, लेकिन इसके बावजूद वह हर वीकेंड में कंटेंट पोस्ट करती रहीं.
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद रॉयल नेवी के प्रवक्ता ने कहा है कि जांच की जा रही है और इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी हमारे मूल्यों और मानकों के अनुसार काम करने में विफल रहता है, तो हम उचित कार्रवाई करने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे. उधर, खुलासे के बाद से क्लेरी जेनकिंस के प्रोफाइल पर विजिट करने वालों की संख्या में एकदम से तेजी आ गई है.