डोनाल्ड ट्रंप के झटके से टूल किट गैंग बेनकाब! जॉर्ज सोरोस के बेटे ने मोहम्मद यूनुस से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow12623835

डोनाल्ड ट्रंप के झटके से टूल किट गैंग बेनकाब! जॉर्ज सोरोस के बेटे ने मोहम्मद यूनुस से की मुलाकात

Bangladesh: जॉर्ज सोरोस के बेटे व ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के (OSF) के अध्यक्ष एलेक्स सोरोस ने ढाका में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की.  ये मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बांग्लादेश को दी जाने वाली मदद पर रोक लगाने के कुछ दिन बाद हुई है. 

 

 

डोनाल्ड ट्रंप के झटके से टूल किट गैंग बेनकाब! जॉर्ज सोरोस के बेटे ने मोहम्मद यूनुस से की मुलाकात

Bangladesh: अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के बेटे एलेक्स सोरोस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की है. दोनों की ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश को दी जाने वाली मदद पर रोक लगा दी है. एलेक्स सोरोस, ओपन सोसाइटी फाउंडेशन (OSF) के अध्यक्ष हैं. शेख हसीना शासन के पतन के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने कार्यभार संभालने के कुछ हफ्ते बाद ही अक्टूबर में न्यूयॉर्क में सोरोस से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही आशंका जताई जा रही थी कि हसीना को सत्ता से बेदखल करने के पीछे एक टूलकिट गैंग काम कर रही है और दोनों के बीच तीन महीने बाद दूसरी मुलाकात हुई है.

ढाका में हुई इस बैठक के बारे में तफ्सील से जानकारी साझा करते हुए यूनुस ने कहा कि सोरोस और OSF चेयरमैन बिनैफर नौरोजी की अगुआई वाली डेलिगेशन ने अंतरिम सरकार के साथ कई मुद्दों पर बात की और सुधार एजेंडे के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया.

यूनुस और सोरोस के बीच क्या बात हुई?
यूनुस के दफ्तर ने सोशल मीडिया पर साझा किया, 'ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के नेतृत्व ने बुधवार को मुख्य अंतरिम सलाहकार से मुलाकात कर बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण, निकाली गई संपत्ति का पता लगाने, गलत सूचना से निपटने और महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार करने की कोशिशों पर चर्चा की.'

सोरोस पर ये हैं आरोप
एलेक्स सोरोस ने हाल ही में हिलेरी क्लिंटन की पूर्व सहयोगी हुमा आबेदीन से सगाई की है. सोरोस के ओपन सोसाइडी फाउंडेशन पर पूर्वी यूरोप, मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका में शासन परिवर्तन को बढ़ावा देने का आरोप है और पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश में शेख हसीना को सत्ता से हटाने में भी उनपर आरोप है. 

हंगरी में जन्मे अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस और उनका संगठन हाल ही में भारत में भी सुर्खियों में रहा है, जहां उनका नाम अडानी समूह से जुड़े विवादों से जुड़ा हुआ था, जिसमें आरोप लगाया गया कि सोरोस द्वारा फंडेड संगठन (ओसीसीआरपी) के इसके पीछे थे. इस कंपनी ने अडानी समूह पर अपनी कंपनियों में निवेश के लिए अपारदर्शी मॉरीशस-आधारित फंड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.

बीजेपी का आरोप
वहीं, हाल ही में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के ऐसे संगठनों से रिश्ते हैं. कथित तौर पर सरकारी नीतियों की आलोचना करने वाले समूहों का समर्थन करने के लिए ओपन सोसाइटी फ़ाउंडेशन की गतिविधियां भारत में भी निगरानी के दायरे में रही हैं.

Trending news