Ghost Town: इस सिटी को कहा जाता है भूतिया शहर, 45 साल से पड़ा है वीरान; इस वजह से रातोंरात घर छोड़कर भाग गए थे 40 हजार लोग
topStories1hindi1622752

Ghost Town: इस सिटी को कहा जाता है भूतिया शहर, 45 साल से पड़ा है वीरान; इस वजह से रातोंरात घर छोड़कर भाग गए थे 40 हजार लोग

Ghost Town of the World: क्या आपने कभी भूत देखे हैं. शायद नहीं. आज हम आपको एक ऐसे शहर की कहानी बताने जा रहे हैं, जो एक भूत के डर से रातोंरात खाली हो गया था और आज तक तक वीरान पड़ा हुआ है. 

 

Ghost Town: इस सिटी को कहा जाता है भूतिया शहर, 45 साल से पड़ा है वीरान; इस वजह से रातोंरात घर छोड़कर भाग गए थे 40 हजार लोग

Haunted City of the World: दुनिया में भूत हैं या नहीं, इसके बारे में आज तक पुख्ता तरीके से कोई रिसर्च सामने नहीं आई है. हालांकि इस विषय पर फिल्में खूब सारी बनती रही हैं, जिससे लोगों का मनोरंजन होता है. इसके बावजूद भूत शब्द का नाम सुनते ही लोग अब भी सिहर उठते हैं. आज हम आपको एक ऐसे शहर की कहानी बताने जा रहे हैं, जहां के हजारों लोग एक भूत के डर से रातोंरात सिटी छोड़कर भाग खड़े हुए थे. करीब 45 साल गुजर जाने के बावजूद यह शहर आज भी वीरान बना हुआ है.


लाइव टीवी

Trending news