Robot Soldiers: कैम्ब्रिज में पढ़े कंप्यूटर वैज्ञानिक ने हाल ही में गूगल से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह की प्रगति ‘फुर्तीली’ टर्मिनेटर-शैली की किलिंग मशीनों की खतरनाक संभावनाएं लाती हैं.
Trending Photos
AI Godfather Geoffrey Hinton: एआई के गॉडफादर जेफ्री हिंटन का मानना है कि रोबोट सैनिक ‘बहुत डरावने’ होंगे और युद्ध की संभावना को और अधिक बढ़ा देंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें इस तकनीक को तेजी से विकसित करने में अपनी भूमिका का ‘पछतावा’ है. बता दें हिंटन, ने हाल ही में गूगल से इस्तीफा दे दिया था,
कैम्ब्रिज में पढ़े कंप्यूटर वैज्ञानिक ने आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क पर अपने काम से इंडस्ट्री में क्रांति ला दी, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह की प्रगति ‘फुर्तीली’ टर्मिनेटर-शैली की किलिंग मशीनों की खतरनाक संभावनाएं लाती हैं.
यूएस रक्षा विभाग बना सकता है रोबोट सैनिक
हिंटन ने दावा किया कि अमेरिकी रक्षा विभाग ‘रोबोट सैनिक बनाना पसंद करेगा’ और वास्तविक मानव सैनिकों को खोने का कोई खतरा नहीं होने के कारण छोटे राष्ट्रों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो जाएगा क्योंकि हमलावरों को ‘चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी’ कि वे कितने सैनिकों को खो देंगे.
न्यूयॉर्क टाइम्स डेली पॉडकास्ट पर बोलते हुए 72 वर्षीय टेक गुरु ने कहा, ‘अमेरिकी रक्षा विभाग रोबोट सैनिक बनाना चाहता है. रोबोट सैनिक बहुत डरावने होने जा रहे हैं.‘
‘रोबोट को भेजने पर नहीं होगी ये चिंता’
हिंटन ने कहा, ‘यदि वे रोबोट को भेजेंगे तो उन्हें यह चिंता करने की जरुरत नहीं होगी कि कितने सैनिक मारे जाएंगे. ऐसी स्थिति में नेताओं को धन देने वाले भी समर्थन करेंगे और कहेंगे 'बहुत बढ़िया, आप इन महंगे हथियारों को लड़ने भेज रहे हें’
‘एक समय आएगा जव वे हमसे बुद्धिमान हो जाएंगे’
हिंटन ने, ‘मिलिट्री इंडस्ट्री कॉपम्लैक्स भी रोबोट सैनिकों को पसंद करेगा.. उन्होंने यह डर भी जताया कि एक समय आएगा जब रोबोट "हमसे अधिक बुद्धिमान हो जाएंगे और हमें टेक ऑवर कर जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि अगर आप इन्हें कोई देंगे, तो ये समझ जाएंगे कि इससे इन्हें अधिक पावर मिलेगी.