Israel Hamas War: मरवान इस्सा इजरायली एयर स्ट्राइक में मारा गया? हमास के नंबर 2 की पूरी कुंडली
Advertisement
trendingNow12152375

Israel Hamas War: मरवान इस्सा इजरायली एयर स्ट्राइक में मारा गया? हमास के नंबर 2 की पूरी कुंडली

Marwan Issa Killed In Gaza Air Strike: हमास के दूसरे सबसे बड़े मिलिट्री लीडर मरवान इस्सा के इजरायली एयर स्ट्राइक में मारे जाने की रिपोर्ट्स हैं. इस्सा को पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड बताया जाता है.

Israel Hamas War: मरवान इस्सा इजरायली एयर स्ट्राइक में मारा गया? हमास के नंबर 2 की पूरी कुंडली

Israel Hamas War Update: हमास के साथ जंग में इजरायल को शायद बड़ी कामयाबी मिली है. रविवार तड़के इजरायल ने गाजा में एयर स्ट्राइक की. निशाने पर था हमास का नंबर 2 नेता मरवान इस्सा. एयर स्ट्राइक के बाद इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) और हमास, दोनों यह पता लगाने में जुट गए कि इस्सा का क्‍या हुआ. अपुष्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्सा उस हमले में मारा गया. अगर उसकी मौत की पुष्टि होती है तो इजरायल का जोश बढ़ेगा. वह हमास के टॉप मिलिट्री लीडर्स में से है. मरवान इस्सा हमास की मिलिट्री विंग में सेकंड-इन-कमांड है. उसकी मौत पिछले पांच महीनों से जारी जंग में इजरायल की सबसे बड़ी कामयाबी होगी. इजरायली आर्मी रेडियो ने कहा कि सेंट्रल गाजा में अल-नुसर्रत कैंप पर बमबारी की गई थी. खुफिया इनपुट्स मिले थे कि यहां पर हमास का नंबर 2, इस्सा छिपा हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में पांच लोग मारे गए. इजरायल अभी यह कन्फर्म कर रहा है कि मरने वालों में इस्सा शामिल है या नहीं. 

मरवान इस्सा: हमास का 'शैडो मैन'

59 साल का मरवान इस्सा अब तक इजरायल के रडार से बचता रहा था. इसी वजह से उसे 'शैडो मैन' कहा जाता है. इजरायल की मोस्‍ट वॉन्‍टेड लिस्ट में शामिल मरवान इस्सा की सिर्फ एक फोटो ही पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है. वह हमास के संस्‍थापक सदस्‍य में से एक है. इस्सा हमास की मिलिट्री विंग - इज़्ज़ अद-दीन अल-क़सम ब्रिगेड - के चीफ मोहम्मद दीफ का डिप्‍टी है. एक तरह से वह हमास का चीफ ऑफ स्टाफ है. वह हमास की मिलिट्री विंग और पॉलिटिकल विंग के बीच की कड़ी है. अमेरिका ने 2019 में मरवान इस्सा को आतंकवादी घोषित किया था.

fallback
मरवान इस्सा की यह फोटो 2015 में सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुई. यही फोटो हर जगह दिखती है.

इस्सा को पिछले साल, 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले का मास्टरमाइंड भी बताया जाता है. टाइम्‍स ऑफ इजरायल के अनुसार, 7 अक्टूबर के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 253 किडनैप कर लिए गए थे. इसी के बाद, इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया और गाजा में उसके ठिकानों पर बमबारी शुरू की.दिसंबर 2023 में यूरोपियन यूनियन ने भी दीफ और इस्सा को आतंकवादी घोषित किया. 

दो-दो बार गिरफ्तारी हुई, बाद में रिहाई

जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक, इससे पहले ही इजरायली एयर स्‍ट्राइक्‍स के निशाने पर रहा है. 2012 में, IDF ने गाजा पट्टी पर कई एयर स्ट्राइक की थीं. उसमें हमास की इज़्ज़ अद-दीन अल-क़सम ब्रिगेड का पूर्व चीफ अहमद जबारी मारा गया था. इस्सा उस हमले में बच गया था. जबारी के मारे जाने के बाद उसकी जगह इस्सा ने ले ली.

मरवान इस्सा को कई बार जेल हुई. पहले इंतिफादा के दौरान, हमास के साथ गतिविधियों के चलते इजरायल ने पहली बार उसे 1987 में अरेस्ट किया था. 1993 में रिहा हुआ लेकिन 1997 में फिर गिरफ्तार कर लिया गया. इस बार उसे फिलिस्तीनी अथॉरिटी ने पकड़ा था. चार साल जेल में रहने के बाद इस्सा 2000 में छूटा, दूसरे इंतिफादा की शुरुआत से पहले.

हमास की तिकड़ी

हमास को तीन लोग कंट्रोल करते हैं. मोहम्मद दीफ, मरवान इस्सा और याह्या सिनवार. सिनवार गाजा में हमास का नेता है. इजरायल दावा करता है कि इन तीनों ने मिलकर 7 अक्टूबर के नरसंहार को मास्टरमाइंड किया था. 

Trending news