UK: तेज रफ्तार BMW Car ने फुटपाथ पर मासूम को कुचला, मां-बाप के सामने ही दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow1878476

UK: तेज रफ्तार BMW Car ने फुटपाथ पर मासूम को कुचला, मां-बाप के सामने ही दर्दनाक मौत

UK Road Accident: UK के ब्राउन हिल्स (Brownhills) में एक तेज रफ्तार BMW कार ने दो सप्ताह के मासूम बच्चे को कुचल दिया. मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. 

कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया था बाद में उसे पकड़ लिया गया. (साभार: डेली मेल)

लंदन: ब्रिटेन के ब्राउन हिल्स शहर में (Brownhills UK) में एक दर्दनाक हादसे ने लोगों का दिल दहला दिया. एक तेज रफ्तार BMW कार ने दो सप्ताह के बच्चे को कुचल दिया. मासूम की माता-पिता के सामने ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फुटपाथ पर बच्चा कुचला

यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब परिजन बच्चे को फुटपाथ पर ट्रॉली में लेकर जा रहे थे. अचानक सामने से एक तेज रफ्तार BMW कार आई. BMW का ड्राइवर कार को कंट्रोल नहीं कर पाया. पहले सामने से आ रही एक कार से टकराया और इसके बाद फुटपाथ पर बच्चे को कुचल दिया. 

fallback

(फोटो साभार: डेली मेल)

मां-बाप को राहगीरों ने संभाला

बच्चे और उसकी मां को गंभीर चोटें आईं. दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स बच्चे की जान बचाने में असफल रहे. सन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद बच्चे के माता-पिता सुध-बुध खो बैठे थे राहगीरों ने उनको संभाला. कार सवार मौके से भागने में सफल रहा.  

कार चालक से पूछताछ

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस (West Midlands Police) का कहना है कि कार चालक घटनास्थल से भाग गया था लेकिन बाद में उसे ब्लॉक्सविच से गिरफ्तार कर लिया गया. उसे हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. कुछ समय के लिए रास्ते को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. 

पुलिस जुटी जांच में

डेली मेल से हाई स्ट्रीट सेक्शन के सार्जेंट मार्क क्रोजियर ने कहा, 'एक बच्चे की दुखद मौत हो गई है. हम इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हैं. हम गवाहों से बात कर रहे हैं और मौके पर चांज पड़ताल भी कर रहे हैं. मामले की तह तक जाकर हादसे की असल वजह का पता लगाई जा रही है. 

VIDEO

Trending news