US: हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, भगवान की मूर्ति पर छिड़का काला पेंट और बनाई गंदी तस्वीर
स्थानीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, तोड़फोड़ में खिड़कियां तोड़ दी गईं, दीवारों पर गलत संदेश और चित्र बना दिए गए.
Trending Photos
)
वॉशिंगटन: अमेरिका के केंटुकी राज्य में घृणा अपराध के तहत एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई, भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया और मुख्य सभा में रखी कुर्सी पर चाकू गोदा गया है. लुइसविले शहर में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में रविवार की रात से मंगलवार के बीच यह घटना हुई. पुलिस के अनुसार, अभी तक मामले में किसी पर कोई संदेह नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. मंदिर के पदाधिकारियों का कहना है कि घटना का कोई वीडियो उपलब्ध नहीं है.