Diwali 2024: US में बज रहा भारतीय संस्कृति का डंका, दिवाली पर पहली बार न्यूयार्क के स्कूलों में छुट्टी; बाइडेन ने भी किया बड़ा समारोह
Advertisement
trendingNow12495185

Diwali 2024: US में बज रहा भारतीय संस्कृति का डंका, दिवाली पर पहली बार न्यूयार्क के स्कूलों में छुट्टी; बाइडेन ने भी किया बड़ा समारोह

Diwali 2024 in USA: भारतीय संस्कृति का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. अमेरिका भी इससे अछूता नहीं है. दिवाली पर पहली बार न्यूयार्क के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में भव्य दिवाली समारोह का आयोजन किया.

Diwali 2024: US में बज रहा भारतीय संस्कृति का डंका, दिवाली पर पहली बार न्यूयार्क के स्कूलों में छुट्टी; बाइडेन ने भी किया बड़ा समारोह

Diwali 2024 in White House: देश में दीपावली की धूम है लेकिन जगमगाते दीयों की ये रौनक सिर्फ भारत की सीमाओं तक सीमित नहीं है बल्कि विदेशों में भी इस त्योहार की खुशी खूब दिखाई दे रही है. अमेरिका के व्हाइट हाउस से लेकर स्पेस में भी दिवाली के दीये जगमगा रहे हैं. इस बार अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिवाली पर वह ऐलान हुआ, जिसने दुनियाभर के भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. इस बार न्यूयॉर्क प्रशासन ने दिवाली पर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है  और अमेरिकी संसद में भी दिवाली पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग जोर पकड़ रही है.

दिवाली पर न्यूयार्क के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

ये दुनिया में हिंदुस्तान के ताकत और अहमियत का ही सबूत है कि अब अमेरिका में भी दिवाली पर गैज़िटेड हॉलिडे का ऐलान हो रहा है. ये अमेरिका की जमीन पर भारतवंशियों की मजबूती का नतीजा है कि दिवाली का पर्व अब भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी विशेष रूप से मनाया जा रहा है. इस साल की दिवाली न्यूयॉर्क शहर के लिए ऐतिहासिक बन गई है क्योंकि पहली बार दिवाली के दिन न्यूयॉर्क के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. 

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने दिवाली पर छुट्टी का ऐलान किया. इस पहल को न्यूयॉर्क सिटी में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. न्यूयॉर्क सिटी में दिवाली पर छुट्टी का ऐलान हुआ तो वॉशिंगटन के व्हाइट हाउस में जो बाइडेन ने दिवाली के दीये जलाकर सबको शुभकामनाएं दीं.

बाइडेन ने व्हाइट हाउस में मनाई भव्य दिवाली

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दिवाली मिलन समारोह में यूएसए के सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों समेत 600 से ज्यादा प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी इस मौके पर शामिल हुए. दिवाली के दीये जलाने और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद बाइडन ने व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में कहा कि व्हाइट हाउस के सबसे पड़े दिवाली प्रोग्राम की मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैंने बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी के साथ काम किया है. इस समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है. यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला समुदाय है. अब दिवाली व्हाइट हाउस में गर्व से मनाई जाती है.

अमेरिका की सुपर पावर ताकत में हिंदुस्तानियों की ताकत का लोहा दुनिया देख रही है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रेसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब कंपनी के सीईओ शांतनु नारायण, IBM के सीईओ अरविंद कृष्णा और यू ट्यूब के सीईओ नील मोहन जैसे नाम दुनिया पर राज करने वाली कंपनियों को लीड कर रहे हैं.

अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स ने भेजी बधाई

सिर्फ जमीन पर नहीं अंतरिक्ष में भी भारतीय मूल का दबदबा है. अंतरिक्ष से भारत का मान बढ़ाने वालीं सुनीता विलियम्स ने दीपावली के पर्व पर दुनिया को बधाई दी. अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद सुनीता विलियम्स ने दिवाली पर अपना रिकॉर्डेड मैसेज जारी कर कहा, 'इस साल मुझे पृथ्वी के करीब 260 मील ऊपर ISS पर दिवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला है. मेरे पिता ने हमें दिवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में सिखाकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों को बनाए रखा और साझा किया.' विलियम्स ने दिवाली को खुशी का मौका बताया, क्योंकि इस समय दुनिया में अच्छाई कायम रहती है.

अमेरिका में बज रहा भारतीय संस्कृति का डंका

दिवाली अमेरिका में किस कदर लोकप्रिय होती जा रही है, इसका अंदाज आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब वहां दीपावली पर छुट्टी की मांग उठने लगी है. कुछ अमेरिकी सांसदों ने संसद में एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें दिवाली पर पूरे अमेरिका में अवकाश घोषित करने की बात कही गई है. भारत तेजी से तरक्की कर रहा है इसीलिए पूरी दुनिया की नजरें भारत पर ही हैं. यही वजह है कि अमेरिका में भारतीय संस्कृति का डंका बज रहा है और अमेरिका के साथ साथ पूरी दुनिया हिंदुस्तान को सलाम कर रही है.

Trending news