भयावह रूप ले चुकी है मानव तस्करी, हर तीसरा पीड़ित है बच्चा- रिपोर्ट
topStories1hindi486916

भयावह रूप ले चुकी है मानव तस्करी, हर तीसरा पीड़ित है बच्चा- रिपोर्ट

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इन देशों से ही ज्यादातर लोगों को तस्करी कर दुनिया के बाकी हिस्सों में ले जाया जाता है. दुनिया भर के 40 से अधिक देशों में दक्षिण एशियाई तस्करी पीड़ितों का पता चला है.

भयावह रूप ले चुकी है मानव तस्करी, हर तीसरा पीड़ित है बच्चा- रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट के अनुसार यूरोप के कई हिस्सों में भारत सहित कई दक्षिण एशियाई देशों के तस्करी पीड़ितों का पता चला है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हर तीसरा तस्करी पीड़ित एक बच्चा है और इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि मानव तस्करी अब "भयावह रूप" ले चुका है.


लाइव टीवी

Trending news