पत्नी के फोन में तांकझांक और उसकी फोटो वायरल करने पर शख्स को चुकानी पड़ी भारी कीमत
अपनी पत्नी के प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए एक शख्स को अदालत ने जेल भेज दिया है. शख्स यह जानना चाहता था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है या नहीं, जब उसे फोन में सबूत मिल गया तो उसने सभी तस्वीरों को वायरल कर दिया.
सिंगापुर: अपनी पत्नी (Wife) के फोन में तांकझांक और उसकी फोटो को सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल करने की एक शख्स को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ी. सिंगापुर (Singapore) की एक अदालत ने आरोपी पति को जेल भेज दिया है. दरअसल, शख्स ने अपनी पत्नी के मोबाइल से उसकी अश्लील फोटो चुराई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पोस्ट को हजारों लोगों ने शेयर किया. जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
Court ने 13 हफ्तों की सजा सुनाई
‘द स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने इस मामले में आरोपी पति को 13 हफ्तों की सजा सुनाई है. अदालत ने आरोपी को फोटो चुराने और उसे वायरल करने का दोषी पाया है. मामले की सुनवाई के दौरान उप लोक अभियोजक फूंग के हुई ने बताया कि दोनों साल 2019 में अलग हो गए थे, क्योंकि पति को अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था. इस वजह से दोनों के बीच हमेशा तनाव बना रहता था. पति 6 फरवरी को अपनी पत्नी के घर पहुंचा और उसके हाथ से फोन छीनकर भाग निकला. दरअसल, वो इस बात की पुष्टि करना चाहता कि पत्नी का अवैध संबंध है या नहीं.
ये भी पढ़ें -सबसे बड़े होंठ पाने के लिए 26 बार सर्जरी करा चुकी है ये लड़की, अब करने जा रही ये काम
फोटो वायरल करके फोन लौटाया
पीड़ित महिला के मोबाइल में उसके प्रेमी के साथ कुछ प्राइवेट फोटो थे, जिसे उसके पति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद उसने अपनी पत्नी का फोन लौटा दिया. हालांकि, तब तक महिला को इसकी जानकारी नहीं थी कि उसके अश्लील फोटो वायरल हो गए हैं. बाद में जब उसे इसका अहसास हुआ, तो उसने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. महिला के अपने सुपरवाइजर के साथ अवैध संबध थे.
Husband ने दिया ये तर्क
आरोपी पति ने कोर्ट से कहा कि ऐसा करके वो उन लोगों को सतर्क करना चाहता था कि जो लोग अपनी पत्नी पर आंख बंद कर विश्वास करते हैं. खासकर जिनकी पत्नी घर पर रहती है, लेकिन उसकी दलील काम नहीं आई और कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शख्स ऐसा करके अपनी पत्नी को बदनाम करना चाहता था. फोटो के वायरल होते ही हजारों लोगों ने देखा और शेयर किया. आरोपी शख्स ने पहले फोटो को हटा लिया था. इसके बाद फिर से पोस्ट किया, लेकिन फोटो में पत्नी का फोटो धुंधला था.