Trending Photos
Russia News: महज 24 घंटों में दो रूसी अरबपति बिजनेसमैन (Russian Oligarchs) की परिवार सहित मौत हो गई है. अब ये हत्या है या फिर आत्महत्या, पुलिस इसका पता लगा रही है. बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia-Ukraine War) के बाद से रूसी नागरिकों के खिलाफ भी आक्रोश है. इसके अलावा, अमेरिका सहित तमाम देशों ने रूसी व्यापारियों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं. लिहाजा, संभव है कि ये मौतें इसी से जुड़ी हों.
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, रूस की राजधानी मॉस्को में बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े अरबपति व्लादिस्लाव अवायेव (Vladislav Avayev), उनकी पत्नी और उनकी बेटी के शव सोमवार को उनके फ्लैट से बरामद किए गए. उनके शरीर पर गोलियों के निशान हैं. इसके अलावा एक अन्य कारोबारी सर्गेई प्रोटोसेन्या (Sergei Protosenya) और उनकी पत्नी की बॉडी स्पेन में मिली है. महज 24 घंटों के अंतराल में दो रूसी परिवारों के यूं बिखर जाने से कई सवाल खड़े हुए हैं.
रूस के एक प्राइवेट बैंक Gazprombank के पूर्व उपाध्यक्ष व्लादिस्लाव अवायेव के मामले को पुलिस सुसाइड के तौर पर देख रही है. उसे लगता है कि शायद अवायेव ने पहले खुद को गोली मारी फिर पत्नी और बेटी को भी खत्म कर दिया. इस घटना के दूसरे दिन स्पेन से भी ऐसी ही खबर सामने आई. यहां रूसी अरबपति सर्गेई प्रोटोसेन्या (Sergei Protosenya) की लाश उनके घर में मिली.
स्पेनिश मीडिया के अनुसार, प्रोटोसेन्या की बॉडी उनके घर में लटकी हुई थी. जबकि उनकी पत्नी और बेटी के शरीर पर चाकुओं से गोदे जाने के निशान हैं. पुलिस को घर से एक चाकू और कुल्हाड़ी भी मिली है. स्पेन की पुलिस को भी लगता है कि अरबपति ने परिवार को मारने के बाद खुद भी जान दे दी. हालांकि, पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रख जांच कर रही है.