सीरिया के हालात बिगड़ते ही भारत ने एयरलिफ्ट किए 75 नागरिक, 44 कश्मीरी भी शामिल
Advertisement
trendingNow12553075

सीरिया के हालात बिगड़ते ही भारत ने एयरलिफ्ट किए 75 नागरिक, 44 कश्मीरी भी शामिल

Indian Citizen in Syria: सीरिया में हालात बिगड़ते ही भारत करीज से नजरें बनाए हुए है. तख्ता पलट के बाद बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अपने 75 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है. इनमें 44 कश्मीरी जायरीन भी शामिल हैं. 

सीरिया के हालात बिगड़ते ही भारत ने एयरलिफ्ट किए 75 नागरिक, 44 कश्मीरी भी शामिल

India Syria: सीरिया में तख्त पलट हो गया है, विरोधी ग्रुप हयात तहरीर अल शाम ने सीरिया पर कब्जा कर लिया है और अब देश की बागडोर उसके हाथों में आ गई है. साथ ही कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल असद भी देश छोड़कर भाग चुके हैं. बताया जा रहा है कि वो अपने परिवार के साथ इजरायल गए हैं, जहां पर उन्हें शरण दी गई है. सीरिया के हालात को खराब होता देख सभी देश अपने-अपने नागरिकों की सुरक्षा में लगे हुए हैं. भारत ने भी अपने 75 नागरिकों को सीरिया से बाहर निकाला है. 

भारत ने 75 नागरिकों को निकाला

भारत ने सीरिया में विद्रोही बलों द्वारा बशर अल असद की सरकार को अपदस्थ किए जाने के दो दिन बाद मंगलवार को वहां से 75 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला. विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद दमिश्क और बेरूत में मौजूद भारतीय दूतावासों ने निकासी के अमल को अंजाम दिया. देर रात जारी बयान में कहा गया,'भारत सरकार ने सीरिया के अंदर हाल में हुए घटनाक्रम के बाद आज 75 भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला.'

जम्मू-कश्मीर के 44 जायरीन

बयान में कहा गया,'निकाले गए लोगों में जम्मू कश्मीर के 44 जायरीन शामिल हैं, जो सईदा जैनब में फंसे हुए थे. सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और वे उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौटेंगे.' विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देती है. बयान में आगे कहा गया,'सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें. साथ ही सरकार भी हालात पर नजदीकी के साथ नजर बनाये हुए है.'

इनपुट-भाषा

TAGS

Trending news