Britain में पढ़ाई कर रहे Foreign Students की बल्ले-बल्ले, पीएम सुनक ला रहे जबरदस्त प्लान
UK Foreign Students: वर्तमान में यूके में विदेशी छात्रों की संख्या लगभग 6 लाख 80 हजार है. इन छात्रों को टर्म टाइम के दौरान सप्ताह में अधिकतम 20 घंटे काम करने की अनुमति है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीमा को 30 घंटे तक बढ़ाने या इसे पूरी तरह से हटाने के लिए सरकार के भीतर विचार-विमर्श शुरू हो गया है.
Trending Photos

Foreign Student In Britain: ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों समेत विदेशी छात्रों को जल्द एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. बता दें कि ब्रिटेन में भारतीय समेत विदेशी छात्रों को अधिक समय तक काम करने की अनुमति देने की योजना बनाई जा रही है. एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि विभिन्न क्षेत्रों में श्रम की कमी को पूरा करने के लिए लंबे समय तक काम करने और ज्यादातर पार्टटाइम जॉब करने की अनुमति विदेशी छात्रों को भी मिल सकती है. ब्रिटेन में भारतीयों समेत अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रम की कमी को पूरा करने के लिए लंबे समय तक काम करने और ज्यादातर पार्टटाइम जॉब करने की जल्द इजाजत मिल सकती है. गौरतलब है कि वर्तमान में यूके में विदेशी छात्रों की संख्या लगभग 6 लाख 80 हजार है इन छात्रों को टर्म टाइम के दौरान सप्ताह में अधिकतम 20 घंटे काम करने की अनुमति है.