न्यायाधीश स्टीवन मैंडल ने शुक्रवार को सजा सुनाई.
Trending Photos
न्यूयॉर्क: अमेरिका में एक किशोरी का यौन शोषण करने के जुर्म में भारत के पूर्व रोमन कैथोलिक पादरी को छह साल जेल की सजा सुनाई गई है. रैपिड सिटी जर्नल अखबार की एक खबर के अनुसार, जॉन प्रवीण (38) ने रैपिड सिटी चर्च में 13 वर्षीय लड़की को गलत तरीके से छूने का दोष फरवरी में स्वीकार किया था.
न्यायाधीश स्टीवन मैंडल ने शुक्रवार को सजा सुनाई. अभियोजकों ने अधिकतम एक साल की जेल की सजा मांगी थी.
मैंडल ने कहा कि प्रवीण के अपराध के लिए यह सजा ‘‘पर्याप्त नहीं’’ है. उन्होंने प्रवीण को छह साल जेल की सजा सुनाई और कहा कि उसे तीन साल बाद पैरोल मिल सकती है. इस सजा में जेल में काटे 178 दिन भी शामिल हैं.